चौथी बार जनसुनवाई में आवास योजना की किस्त डलवाने के लिए लगाई गुहार

चौथी बार जनसुनवाई में आवास योजना की किस्त डलवाने के लिए लगाई गुहार

चौथी बार जनसुनवाई में आवास योजना की किस्त डलवाने के लिए लगाई गुहार

चौथी बार जनसुनवाई में आवास योजना की किस्त डलवाने के लिए लगाई गुहार

kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

 
देवास।
 ग्राम टोंक कला निवासी जितेन्द्र वर्मा ने लगातार चौथी बार मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त खाते में डलवाए जाने के लिए गुहार लगाई है। आवेदक वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। मुझे योजना का लाभ भी मिला और दो किस्त भी खाते में डल गई। लेकिन अंतिम दो किस्तों के लिए मुझे विगत छह माह से दर-दर भटकना पड़ रहा है। मेरी अंतिम किस्त अगस्त 2022 में डली थी, जिसके बाद आज तक किस्त नहीं डली। विगत चार मंगलवार से जनसुनवाई में आवेदन देता आ रहा हूँ, लेकिन आज तब मेरी सुनवाई नही हो पाई। आवेदक ने बताया कि मैं मजदूरी कर परिवार चलाता हूँ। योजना की सूची में नाम आने के बाद भी मेरी किस्तों का भुगतान रोक दिया गया है। अंतिम किस्तो का भुगतान नहीं होने से मेरा निर्माणाधीन मकान भी अब क्षतिग्रस्त होने  लगा है। मुझे हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। किस्तों का समय पर भुगतान नहीं होने से मुझ पर आर्थिक संकट आ गया है। आवेदक वर्मा ने कलेक्टर से अपील की है कि आवास योजना की रुकी हुई दो किस्तों का भुगतान शीघ्र भुगतान किए जाने के आदेश प्रदान करे।