जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रोडवेज बस स्टाप पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति किया जन सामान्य को जागरूक।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर -03 जनवरी वैश्विक महामारी कोविड-19 के तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्रा ने जनपद वासियों को सुरक्षित रखने के लिये शहर के रोडवेज बस स्टाप पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बिना मास्क के सड़को पर आने-जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चालान करने का निर्देश सम्बन्धित को दिया। अधिकारी द्वेय संयुक्त रूप से जनपद में नाइट कफ्र्यू का पूर्णतयः अनुपालन करने की भी अपील जन सामान्य से की। उन्होंने नाइट कफ्र्यू का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेनिं्सग एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कोविड-19 के तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते हुए संक्रमण से बचा जा सके।