शिवपुरी शिव की नगरी के ग्राम पंचायत मुहारी कला में वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 119+वैक्सीन लगाई गई ।

वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत दिनाक 21 जून को 119+वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।

शिवपुरी शिव की नगरी के ग्राम पंचायत मुहारी कला में  वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 119+वैक्सीन लगाई गई ।

कपिल जय परशुराम kTG समाचार

जितेंद्र कुमार लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी शिव की नगरी के ग्राम पंचायत मुहारी कला में भी वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत आज 119+वैक्सीन लगाई जा चुकी है  18+ एबम 45+ के सभी लोगो को गांव में दोनो डोज लगवाए गए।

इस महाअभियान में में कार्य कर रही मैडम नर्स को धन्यवाद गांव के लोगो द्वारा दिया । जितेन्द् कुमार लोधी के द्वारा  मैडम से पूछने पर उन्होंने बताया और  बताया कि हम सुबह 8.00 बजे से बिना कुछ नस्ता किए हुए लोगो को वैक्सीन लगाने बैठे है यहां लोगो के पास आधारकार्ड न होना वैक्सीनेशन को धीमा कर रहा है और उन्होंने बताया की यह लाइट भी नहीं है, और हमको रात 10 बजे तक वैक्सीन लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि 12.00 बजे तक मात्र 16 वैक्सीन लगाई गई  फिर हमारे तहसील खनियाधाना के  तहसीलदार ने गांव में घूम कर लोगो से  वैक्सीन लगवाने के लिए अग्रय किया । और हमारे गांव के समाजसेवक जितेंद्र कुमार लोधी और हमारे कंप्यूटर ऑपरेटर और विद्यालय के मास्टर ने गांव में जाकर जागरूक किया।

शासकीय हाई स्कूल मुहारी कला में लगी ड्यूटी कंप्यूटर ऑपरेटर अखिल के डाटा के अनुसार जितेन्द्  जी के पूछने उन्होंने बताया कि आज 119+ वैक्सीन लगी जा चुकी है। उन्होंने साथ ही बताया कि सुबह 12.00 बजे तक मात्र 16 वैक्सीन गांव के द्वारा लगवाई गई थी । फिर हमारे स्कूल के मास्टर और हमारे गांव के सरपंच और हमारे गांव के समाजसेवक जितेंद्र कुमार लोधी ने गांव में जाकर लोगो को जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर तक लोगो को लाए । साथ साथ उन्होंने गांव के लोगो का धन्यवाद भी किया क्योंकि आज से पहले 10 या 15 वैक्सीन लगवाने ही लोग आगे आ रहे थे आज महा अभियान को सफल बनाया में बहुत योगदान उनका रहा ।