त्यौहारी सीजन में चलेगा सघन निरीक्षण अभियान
त्यौहारी सीजन में चलेगा सघन निरीक्षण अभियान
:खाद्य पदार्थों के लिए जाएंगे सैंपल, मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा
:जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 16 से 22 अगस्त तक चलेगा
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर,रक्षा बंधन के त्यौहारी के चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग विशेष सघन निरीक्षण अभियान चला रहा है, जिसमें खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे और मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा जिसे शुद्व पदार्थ मिले सके। इस संबंध में जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को लगातार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में सघन निरीक्षण किया जाएगा और मिलावट खोरी व खाद्य पदार्थों के संबंध में मिलने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन भी सचेत रहे और वे दूषित, अवधिपार व अपशिष्ट खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि रक्षा बंधन पर खाद्य पदार्थों की मांग व खपत बढ़ने के कारण अनेक निर्माता व व्यापारियों द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने की संभावना रहती है, इसके चलते जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्तरीय निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए है। अभियान के तहत किसी भी प्रतिष्ठान पर मिलावटी, दूषित या कृत्रिम घी, तेल, दूध, मिठाई, मसाले, आटा, आइसक्रीम, बिस्कुट, अचार आदि पाए जाते हैं तो नमूनीकरण कर स्वास्थ्य पर कुप्रभाव डालने वाली शेष सामग्री को नष्ट करवाया जाएगा। साथ ही संबंधित व्यक्ति व फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डॉ. शर्मा ने आमजन से अपील की है कि खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों की सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 02964-232486 कार्यालय में देवे, सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी । खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अजय मौयल ने बताया कि अभियान के तहत जिले में कार्यवाही करते हुए सीमलवाडा क्षेत्र में दो सैम्पल लिए गए है। जिसमे मैसर्स सरस्वती एंटरप्राइजेज मैन बाजार सीमलवाडा से उपकार ब्रांड का धनिया पाउडर, जेएमबी स्वीट बेकरी मैन बाजार सीमलवाड़ा से मावे के पेडे का सैंपल लिया गया। जिन्हे जांच के लिए जन विश्लेषक प्रयोगशाला बांसवाड़ा में भिजवाया गया है। रिपोर्ट आने पर संबंधित के विरुद्ध एफएसएसए एक्ट 2006 के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।