सभी के आपसी सहयोग से प्राप्त किया लक्ष्य - डाॅ. शर्मा

सभी के आपसी सहयोग से प्राप्त किया लक्ष्य - डाॅ. शर्मा

सभी के आपसी सहयोग से प्राप्त किया लक्ष्य - डाॅ. शर्मा

डूंगरपुर ब्लाॅक की पहली ग्राम पंचायत खेडा कच्छवासा मे हुआ 100 फीसदी टीकाकरण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर ।जिले मे कोविड-19 टीकाकरण क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिससे के डूंगरपुर वासियों का ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सके और सम्भावित तीसरी लहर के खतरे से जनमानस को बचाया जा सके। सीएमएचओ डाॅ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग, एनजीओ, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि व सभी के आपसी प्रयासों के कारण ही 8 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण का लक्ष्य जिले मे अब तक अर्जित किया जा चुका हैं। ऐसे ही आने वाले समय मे भी सभी विभाग व जनप्रतिनिधियों के साथ जनमानस का सहयोग मिलता रहे तो जिला जल्द ही कोविड टीकाकरण की अग्रणीय श्रेणी आ जाएगा। डाॅं शर्मा ने खण्ड डूंगरपुर की ग्राम पंचायत खेडा कच्छवासा के नागरिकों का शत -प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी। ग्राम पंचायत में आगे से आगे मिला सहयोग- खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अमोल परमार ने डूंगरपुर खण्ड की पहेली पूर्ण कोविड टीकाकरण हुई ग्राम पंचायत खेडा कच्छवासा बनने पर सभी नागरिकों को प्रथम डोज कोविड टीकाकरण पूर्ण होने पर बधाई दी वहीं दूसरी और स्टाफ के साथ जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन व सभी विभागो से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। डाॅ परमार ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत खेडा कच्छवासा की सरपंच महोदया श्रीमती तुलसी देवी ने गांव -गांव, ढाणी-ढाणी पहुंच कर आमजन से वार्ता कर के टीके की महत्ता के बारे में जानकारी दी। वही उनके द्वारा कोरोना की लड़ाई के लिए टीका महत्वपूर्ण है के बारे में आमजन को बताया और अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण केन्द्र पर ला कर टीका लगवाया। सरपंच महोदया द्वारा मिले सहयोग से आमजन स्वयं टीका लगवाने आगे भी आए। ऐसे में टीम को आगे से आगे सहयोग मिलता चला गया। टीके के लिए घर-घर पहुंची टीम - चिकित्सा अधिकारी प्रभारी खेडा कच्छवासा डाॅ राहुल जैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण के दौरान जब कभी भी आमजन को टीकाकरण के लिए समझाइश की आवश्यकता हुई ऐसे में गांव के वर्चस्व व्यक्तिो व सरपंच महोदया द्वारा टीम को पूर्ण सहयोग दिया, साथ ही आशा सहयोगिनी, एएनएम व पीएचसी खेडा के सभी स्टाफ ने घर-घर जाकर लोगो से सम्पर्क किया और जो लोग टीका लगवाने केंद्र तक नहीं आ पाए उन्हें टीम द्वारा घर-घर पहुंच कर भी टीका लगाया। इन्हीं सभी छोटे-छोटे प्रयासों से ब्लॉक डूंगरपुर की पहेली ग्राम पंचायत खेडा कच्छवासा प्रथम डोज कोविड टीकाकरण का 100 फीसदी लक्ष्य अर्जित कर पाए, आगे भी टीम ऐसे ही अपने प्रयास करती रहेगी।