जयपुर चले मानसिक रोगी स्वस्थ होने,मानसिक रोगियों को निःशुल्क उपचार हेतु जयपुर भेजा गया
जयपुर चले मानसिक रोगी स्वस्थ होने मानसिक रोगियों को निःशुल्क उपचार हेतु जयपुर भेजा गया
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।जिले से जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में नई पहल करते हुए मानसिक रोगियों का जयपुर के मनोचिकित्सालय मेंं निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। जिसके लिए सोमवार को जयपुर मनोचिकित्सालय में इलाज के लिए देर रात 09ः00 बजे जिले के 4 रोगियो को भेजा गया। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य रोगी के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के पश्चात पुनः इन्हे नया जीवन मिल सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि मानसिक रूप से ग्रसित रोगी लावारिस सड़क पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे थे। ऐसे मे इन रोगियों की पीड़ा को देखते हुए इन्हे जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके उसके लिए जिले से जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला द्वारा पहल करते हुए चार मानसिक रोगियों को जयपुर के मनोचिकित्सालय मे निःशुल्क ईलाज के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आने वाले समय में और भी मानसिक रोगियों को जयपुर भेजा जाएगा। उसके लिए रोगियों को चिन्हित किया जा रहा है। डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि इन लावारिस मानसिक रोगियों को नया जीवन देने व पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करने की पहल मे सर्वप्रथम 4 रोगियों को जयपुर ले जाया गया है। जिनके नाम रोगी श्री गोविन्द उम्र 50 वर्ष, रोगी श्री मंगला रोत उम्र 60 वर्ष, रोगी श्री अशोक उम्र 40 वर्ष व राकेश उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है। सभी को जयपुर भेजने से पूर्व इन्हे भोजन करवाया गया व रास्ते के लिए भी भोजन पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई। सभी रोगियों को एम्बुलेंस से चिकित्सक स्टाफ की निगरानी में व पुलिस के साथ जयपुर के मनोचिकित्सालय में निःशुल्क ईलाज के लिए भेजा गया है।