महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल मे सेवारत सबका गु्रप ऑफ हॉस्पीटल्स का जननी हॉस्पीटल

महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल मे सेवारत सबका गु्रप ऑफ हॉस्पीटल्स का जननी हॉस्पीटल

महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल मे सेवारत सबका गु्रप ऑफ हॉस्पीटल्स का जननी हॉस्पीटल

- डॉ फरवा ने बिना टांके का बच्चेदानी निकालने का किया सफल ऑपरेशन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान

डूंगरपुर। सबका ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल्स द्वारा जनजाति अंचल वागड क्षेत्र मे चिकित्सकीय सेवा मे गत पांच वर्षो से अनवरत सेवा जारी है। इसी उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल व उत्कृष्ठ चिकित्सकीय प्रबंधन के संकल्प को लेकर जननी हॉस्पीटल की स्थापना की गई हैं। जननी हॉस्पीटल मे चार वर्ष से अधिक की अनुभवी डॉ फरवा की सराहनीय सेवाएं मिल रही है। डॉ फरवा एमबीबीएस, एमएस ऑब्स व गायनिक मे गोल्ड मेडलिस्ट है। जननी हॉस्पीटल मे डॉ फरवा द्वारा बिना टांके के बच्चेदानी निकालने (वैजाईनल हिस्ट्रोटॉमी) का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ फरवा बताती है कि इस तकनीक से बच्चेदानी निकालने के लिए पेट पर किसी प्रकार का चीरा या टांका नही लगाया जाता है। उसके स्थान पर दूरबीन पद्धति से नीचे के रास्ते से बच्चेदानी को निकाला जाता है। इस तरीके के ऑपरेशन कराने पर मरीज को किसी भी प्रकार के टांके नही लगते है जिससे मरीज ऑपरेशन के अगले दिन से ही अपने घरेलू कार्य कर सकती है। डॉ फरवा ने बताया कि बच्चेदानी को ऑपरेशन कर इस स्थिति मे निकाला जाता है, जिसमे मरीज के बच्चेदानी के थैली गिनी रहती हो, बाहर रहती हो, गांठ का अनुभव होता हो अथवा सूजन आ गई हो। जननी हॉस्पीटल मे उपलब्ध सेवाएं डॉ फरवा ने बताया कि जननी हॉस्पीटल मे कई प्रकार की स्तरीय जांच व ऑपरेशन सुविधाएं उपलब्ध है। जिसमे नॉर्मल डिलेवरी, औजारो द्वारा डिलेवरी, मेडिकल व सर्जिकल पेनलेस डिलेवरी, सीजेरियन, नसबंदी का ऑपरेशन, कॉपर टी लगाना, ट्यूब मे फंसे भ्रूण का ऑपरेशन, सर्वाईकल एनसरक्लाज, कंपलिट पेरिनीयल टीयर रिपेयर, एक्टो मेटिरियल बायोप्सी, सर्वाईकल बायोप्सी।