विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु चल रहे प्रशिक्षण में आयुष विभाग द्वारा ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य कर्मियों को आयु रक्षा किट का किया जा रहा है वितरण।

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु चल रहे प्रशिक्षण में आयुष विभाग द्वारा ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य कर्मियों को आयु रक्षा किट का किया जा रहा है वितरण।

KTG  समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर- 19 फरवरी/विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद सुलतानपुर के आयुष विभाग द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल केन्द्रीय विद्यालय अमहट में प्रशिक्षण दिवस के प्रथम दिन 16 फरवरी, 2022 से दोनों पालियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों, ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट तथा अन्य कर्मियों को आयु रक्षा किट का वितरण किया जा रहा है, जिसमें अब तक कुल 8415 किट का वितरण किया जा चुका है। वितरण के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 शिवनाथ पाण्डेय, नोडल अधिकारी डॉ0 शरद कुमार सहित 09 टीमों का संचालन कर रहे सभी चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी का सहयोग सराहनीय रहा।