क्लेक्टर ओला सहित चिकित्सा टीम की कड़ी मेहनत से भागा कोरोना-भगोरा
क्लेक्टर ओला सहित चिकित्सा टीम की कड़ी मेहनत से भागा कोरोना-भगोरा
डूंगरपुर कोरोना मुक्त होने पर पूर्व सांसद भगोरा सहित कांग्रेसजनों ने जिला क्लेक्टर का जताया आभार कोरोना से बचाव हेतु अधिक से अधिक वेक्सिनेशन व सावधानी रखने की अपील बारिश नही होने तक मनरेगा कार्य अधिक से अधिक संख्या में जारी रखने पर चर्चा KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर।जिले में वर्तमान समय मे कोई कोरोना का एक्टिव केस नही है जो जिले के लिए शुभ संकेत है जिसे लेकर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्री कार्यालय पहुचकर जिला क्लेक्टर सुरेश ओला का आभार जताया साथ ही भगोरा ने कहा कि जिले में कोरोना कंट्रोल करने में ओर जिले से कोरोना को भगाने में जिला क्लेक्टर ओला व चिकित्सा टीम एवम प्रशासनिक कर्मचारियों सहित आमजन के सहयोग व स्वयं सेवी संस्थाओं की कड़ी मेहनत है जिन्होंने रातदिन एक कर आमजन की सेवा करि ओर नर्सिंग स्टाप ने तो घर-घर जाकर सर्वे का कार्य बखूबी निभाया व कोरोना किट का वितरण किया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैलने पर प्रतिबंध लगा।जिला क्लेक्टर व पूर्व सांसद ने आमजन से अपील करि है की कोरोना से बचने के लिए व कोरोना की तीसरी लहर में जिले को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वेक्सिनेशन करावे व दो गज की दूरी,मास्क अनिवार्य,बार-बार हाथ धोए आदि सरकारी एडवाईजरी का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करे जिससे गत दिनों में कोरोना के कारण डूंगरपुर जिले को जो नुकसान हुआ है ऐसा दिन वापस नही देखना पड़े ओर पूरे वागड़ में अमन चैन कायम रहे।इस मौके पर लंबे समय से बारिश नही होने की चिंता भी जताई गई जिस पर भगोरा ने कहा कि जब तक बारिश शुरू नही होती तब तक जिले में ज्यादा से ज्यादा मनरेगा के कार्य जारी रखे जावे जिससे आमजन को आर्थिक सहायता प्रदान हो सके।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संजीव भटनागर, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड,कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव यादव,नगर अध्यक्ष शार्दूल चौबीसा,विवेक दीक्षित,कन्हैयालाल पण्ड्या,उर्व उपप्रधान सुरेश कलासुआ,विनोद शर्मा,मनमत दीक्षित आदि मौजूद थे।