विश्व तम्बाकू प्रतिषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 31 मई/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के आदेशानुसार मंगलवार को विश्व तम्बाकू प्रतिषेध दिवस के उपलक्ष्य में अपरान्ह 01 बजे तहसील क्षेत्र मुसाफिरखाना जनपद में एक विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही जनसमुदाय द्वारा रैली भी निकाली गयी। शिविर में तहसीलदार मुसाफिरखाना व नामिका अधिकवक्ता एवं पैरालीगल वाइलेन्टियर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा शिविर में उपस्थित जन समुदाय को विधिक जानकारी देते हुए तम्बाकू से कई गंभीर बीमारियों के बारे में बताया गया साथ ही तम्बाकू से निजात पाने जैसी अन्य जानकारियाँ दी गयी एवं निःशुल्क अधिवक्ता एवं शुलभ व सक्षम न्याय पाने का सरल दिशा निर्देशों से अवगत कराया भी कराया गया।