सुल्तानपुर में चलाया गया मातृ - मृत्यु दर समाप्त करने का अभियान ।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 31 मई/“जनपद में मातृ मृत्यु दर समाप्त करने का अभियान” (Operation to Eliminate Maternal Mortality Rate in District) की प्रभावी समीक्षा एवं रणनीति के संबंध में TSU, WHO, Unicef, PATH के प्रतिनिधियों तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने हेतु किये जाने वाले प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें यह पाया गया कि अधिकांश गर्भवती महिलाओं की सूचना आशा द्वारा प्रेषित नही की जाती है, फलस्वरूप आर.सी.एच. पोर्टल पर उनका पंजीकरण नही हो पाता है। निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण सुनिश्चित करायें।