जिला वैक्सीन भण्डार का राज्य स्तरीय दो सदस्यीय आब्जर्वर टीम द्वारा किया गया मूल्यांकन।

जिला वैक्सीन भण्डार का राज्य स्तरीय दो सदस्यीय आब्जर्वर टीम द्वारा किया गया मूल्यांकन।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

सुलतानपुर- 19 अक्टूबर/जिला वैक्सीन भण्डार अमहट सुलतानपुर का राज्य स्तरीय दो सदस्यीय आब्जर्वर डॉ0 सैय्द बिलाम हसन एवं गौरव दीक्षित द्वारा मूल्यांकन किया गया। टीम द्वारा वैक्सीन के रख-रखाव, कोल्ड चैन उपकरणों की गुणवत्ता, वैक्सीन की उपलब्धता का स्टाक बुक एवं ई-विन पोर्टल से मिलान विगत एक वर्ष में प्राप्त वैक्सीन के सापेक्ष खर्च वैक्सीन का मूल्यांकन, वैक्सीन वाहन की गुणवत्ता का सत्यापन किया गया। 

       इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 ए0एन0 राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लाल जी, एस0एम0ओ0 डब्ल्यूएचओ डॉ0 अमृता अग्रवाल, डी0एम0सी0 यूनिसेफ महेन्द्र कुशवाहा, वी0सी0सी0एम0 यू0एन0डी0पी0 संदीप तिवारी रेफ्रिजरेटर मैकेनिक रजनीश मिश्रा, कोल्ड चेन हैण्डलर अमित यादव और चतुर्थ श्रेणी राम सुख उपस्थित थे।