बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए हेलमेट अनिवार्यता पर संस्था देवास दर्शन ने निकाली झांकी

हेलमेट पर आधारित झांकी का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित यात्रा के दौरान हेलमेट कितना जरूरी है, इसको लेकर संदेश दिया गया। झांकी में भगवान श्री गणेश एवं शिवजी को आकर्षित चलित प्रतिमा का रूप दिया गया, जिसमें भगवान श्री गणेश मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिन्हें स्वयं उनके पूज्य पिता भगवान भोलेनाथ वाहन चलाते समय हेलमेट दे रहे थे

बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए हेलमेट अनिवार्यता पर संस्था देवास दर्शन ने निकाली झांकी

           KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। माँ शारदीय नवरात्रि पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्यारस निकले मां जगदंबे का विसर्जन चल समारोह में शहर की सामाजिक संस्था युवा देवास दर्शन शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिति ने जनहित में लोगों को जागरूक करते हुए झांकी निकाली। संस्था द्वारा हेलमेट की अनिवार्यता को दर्शाया गया। जो पूरे चल समारोह मार्ग से होते हुए निकली और आकर्षण का रूप रही। हेलमेट पर आधारित झांकी का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित यात्रा के दौरान हेलमेट कितना जरूरी है, इसको लेकर संदेश दिया गया। झांकी में भगवान श्री गणेश एवं शिवजी को आकर्षित चलित प्रतिमा का रूप दिया गया, जिसमें भगवान श्री गणेश मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिन्हें स्वयं उनके पूज्य पिता भगवान भोलेनाथ वाहन चलाते समय हेलमेट दे रहे थे। साथ में संदेश लिखा था कि हर पिता शिव नहीं जो अपने पुत्र को नव जीवन एवं नया रूप दे। वहीं संदेशों पर शोक संदेश भी था, जिस पर लिखा गया था इसकी शोभा ना बढ़ाएं। संस्था अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से रक्तदान को लेकर कार्य कर रही है। जिसमें कई लोग ऐसे भी आते हैं, जिनको सडक़ दुर्घटना के दौरान रक्त की आवश्यकता पड़ती है। हमसे जो सहायता बनती है वह हम करते हैं। पर बिना हेलमेट एक्सीडेंट में कहीं ना कहीं व्यक्ति स्वयं जवाबदार रहता है। इसलिए इस बार हमने कुछ हटकर सोचते हुए सडक़ दुर्घटना पर झांकी निकाली और हेलमेट अनिवार्यता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार रितेश चावड़ा ने बताया कि झांकी के माध्यम से हम युवाओं में हेलमेट की अहमियत और जागृति आए। ऐसे परिवार जिन्होंने एक्सीडेंट में अपने घर के चिरागों को खोया है। ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो, झांसी का प्रमुख उद्देश्य जागृति लाना था। झांकी का शुभारंभ आरती के साथ मुख्य अतिथि सीएसपी विवेक चौहान, डीएसपी किरण शर्मा, ट्रैफिक टीआई सुप्रिया चौधरी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महामंत्री राजेश यादव, अध्यक्ष अतुल बागलीकर, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, गोपाल आचार्य, अजय पडियार, यशवंत हारोड़े, अमिताभ शुक्ला, संस्था संरक्षक देवेंद्र नवगोत्री आदि ने करते हुए उक्त झांकी प्रशंसा की व इसका दृश्य अपने मोबाइल में फोटो खींचकर केद किया। झांकी के इस सफल आयोजन में संस्था सदस्य रितेश सोलंकी, अरुण परमार, पंकज जोशी, विशाल चौहान, रवि परमार, आतिश माली, प्रदीप हारोड़े, आशीष हारोड़े, प्रदीप बारोड़, विजय चौहान, भगवती हारोड़े, सुभाष दवे, चेतन मोहरी, मनीष चौहान, आशीष सोलंकी, विपिन दरबार, विजय सेंधव आदि का विशेष योगदान रहा।