बादल महल की जगह आज अटल बिहारी वाजपेई भवन में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस
बादल महल की जगह आज अटल बिहारी वाजपेई भवन में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय योग दिवस
सभापति ने किया कार्यकम स्थल का निरीक्षण
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे देश में शुरू किया गया योग दिवस पूरा विश्व आज का दिन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है।नगरपरिषद द्वारा भी आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। परिषद द्वारा आज कार्यकम अटल बिहारी वाजपेई भवन में मनाया जाएगा। कार्यकम को सफल बनाने हेतु रविवार को सभापति अमृत कलासुआ ने पार्षद जयेश लोधावरा के साथ अटल बिहारी वाजपेई सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया और कार्यकम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यकम को सफल बनाने हेतु सभापति ने पार्षद जयेश लोधावरा को प्रभारी बनाया है। सभापति ने कार्यकम में योग करा रहे योग प्रशिक्षक विपिन सिंह एवं शहर की बेटी रोशनी झाला और लाक्षी दर्जी से भी योग को लेकर बातचीत की। कार्यकम प्रभारी जयेश लोधावरा ने बताया कि आज प्रातः 6.30 बजे अटल बिहारी वाजपेई भवन में नगरपरिषद के समस्त पार्षद और गणमान्य नागरिक योग कार्यकम में भाग लेंगे वहीं महिलाओ के महिला पार्षद भावना राव और हीना जोशी के नेतृत्व में शहीद पार्क में प्रातः 6.00 बजे योग दिवस का कार्यकम मनाया जाएगा।