सार्थक प्रयास आए नजर कोरोना टीकाकरण महाअभियान रहा सफल
सार्थक प्रयास आए नजर कोरोना टीकाकरण महाअभियान रहा सफल
महाअभियान में एक दिन में जिले भर में 33 हजार 700 का हुआ टीकाकरण
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर। जिले में शनिवार को हो रहे टीकाकरण महाअभियान के दौरान लोगों में दिखा उत्साह , जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में अधिकारी व कर्मचारी गांव- गांव, फला -फला पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कर रहे हैं प्रेरित, हो रही है प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। शनिवार को महा अभियान के दौरान जिले भर में 33 हजार 700. वैक्सीनेशन किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल के बच्चों से भी वार्ता कर की गई जिसमे अपने घर परिवार व अपने आस-पास के लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण सत्र स्थल तक लाने की अपील की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में कोविड टीकाकरण महा-अभियान का जिले भर में आयोजन किया गया। जिसमे शनिवार को 18 वर्ष के साथ -साथ, 18 प्लस के सभी लोगो में टीके को लेकर भारी उत्साह रहा, सत्र स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगो ने टीका लगवाया। डॉ शर्मा द्वारा चिकित्सा केन्द्र में तलैया, बिछिवाडा, कनबा चुंडावाडा व ग्राम पंचायत में, थाणा, करौली, मौदर तलैया की मॉनिटरिंग की गई। कोविड टीकाकरण महाअभियान के दौरान तलैया पीएचसी पर टीकाकरण के स्थल पर एलएचवी अनुपस्थित मिली, उक्त कार्मिक पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी भारी उत्साह के साथ टीकाकरण महा अभियान रहा सफल- जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कांति लाल पलात ने बताया की कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागां के सार्थक प्रयासों का ही यह नतीजा है कि शनिवार को जिले भर में 33 हजार 700 वैक्सीनश हुआ। जिले को सम्भावित तीसरी लहर से बचाना है तो ऐसे में आगे आ कर टीका लगाना जरूर है। डॉ पलात द्वारा ग्राम पंचायत में विकास नगर, करावाडा, धंबोला, डूगरसारण, डूंगर व कुॅआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण स्थल पर लोगो मे भारी उत्साह नजर आया, टीम द्वारा हर स्तर पर प्रयास कर अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे के क्षेत्र के लोगो को संभावित तीसरी लहर से बचाया जा सके। जिले स्तर से समस्त खण्ड पर टीकाकरण महा अभियान के निरीक्षण के लिए लगाए अलग-अलग अधिकारी कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र मे प्रभावी मॉनिटरिंग कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।