पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्मिको की हुई कोरोना जांच

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्मिको की हुई कोरोना जांच

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्मिको की हुई कोरोना जांच

एहतियातन तौर पर कार्मिको की हो रही है समय-समय पर कोरोना की जांच

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।जिले में कोरोना संक्रमण की रफतार को रोकने व समय पर संक्रमित रोगी का पता लगाने के लिए जिला प्रषासन व चिकित्सा विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे। जिसमे समय-समय पर फ्रंट लाईन कार्मिको के साथ अन्य लोगो की सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पंकज खाट ने बताया कि जिले में एहतियात के तौर पर फ्रंट लाईन वर्क कार्यालयो में कार्मिको की सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। जिससे की संक्रमित व्यक्ति का समय पर पता लग सके व जल्द से जल्द ईलाज प्रारम्भ हो सके साथ ही संक्रमण की चैन को तोडा जा सके। एहतियात के रूम मे सीएमएचओ कार्यालय, न्यायालय कार्यालय, कलेक्टेट कार्यालय व अन्य कार्यालयो के कार्मिको की सैम्पलिंग करवाई गई थी। डॉ खाट ने यह भी बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एतियातन रूप से 69 कार्मिको के सैम्पल लिए गए । वही बुधवार को आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज डॅूगरपुर में स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओ की सैम्पलिंग की जाएगी। उन्होने आमजन से भी अपील करते हुए कहां की हल्के लक्षण दिखने के साथ ही आप स्वयं भी अपने नंजदीक के चिकित्सा केन्द्र पर पहुच कर जांच करवाए। लक्षण को सर्दी के मौसम के लक्षण मान कर घर पर ईलाज ना करे बल्कि सैम्पल करवा कर पूरा ईलाज लेवे साथ ही कोविड-19 की दोनो डोज जरूर लगाए ।