जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर -06 जनवरी जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, परिसंकट मय अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण काॅस्ट्रक्सन एवं डेमालिशन अपशिष्ट प्रबन्धन, ई-वेस्ट प्रबन्धन, उत्प्रवाह शुद्धीकरण तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा समय पर पारित निर्देशों के अनुपालन का अनुश्रवण किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्ट्रस्क्शन एवं डेमालिशन के प्रावधानों का अध्ययन कर लें, परियोजनाओं को अनावश्यक रोकने से बचें। ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन के तहत मोबाइल गैजेट्स आदि अपशिष्ट प्रबन्धन पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्साा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।