युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों ने अंतोदय कार्ड का दुर्पयोग को रोकने का किया प्रयास।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
चांदा- युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों से प्राप्त सूचना के आधार पर सरकार के सरकारी सिस्टम को गुमराह करके फर्जी तरीके से सरकारी धन का उपयोग किया जा रहा है ग्राम -सभा दरबरपुर, गांव- मानापुर के कोटेदार राम सेवक गौड़ द्वारा ,कोटेदार के धर्म पत्नी का नाम शामला है जिनके नाम पर पात्र गृहस्थी का कार्ड ,217940841142 बना हुआ है जिसमें इनके एक लड़के अरुण इनकी पत्नी दूसरी बहू जिनके नाम से अंतोदय कार्ड है उनके बच्चे रिंकी प्रिंसी सिंपी रामसेवक कोटेदार भी शामिल है और इनके ही बहू का नाम नीलम अंतोदय का कार्ड 217920667825 है जिसमे इनके बेटे अरविंद गौड़ है इनके नाती प्रिंस का नाम सामिल है इतना ही नहीं अंतोदय के कार्ड में कोटेदार के बेटे व उनके बहू सिर्फ एक बच्चे का नाम है बाकी कोटेदार के बेटे के शेष है बच्चों का नाम शमला देवी जो कि कोटेदार की पत्नी है उनके कार्ड में दर्ज है अर्थात 35 किलो अंतोदय और 35 किलो पात्र गृहस्थी 70 किलो राशन हर महीने लिया जा रहा है , गोपनीय तरीके से अगर पता दिया जाए तो किसी को पूरा राशन भी नहीं दिया जाता है यह बात पूरी तरह सत्य है।
मामले का सभी जांच इस मामले का सही जांच हो प्रशासन से यही गुजारिश है।
युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन आपकी सेवा में सदैव तत्पर।।
राष्ट्रीय अध्यक्ष