10 हजार रु. उधार दिलवाए, नहीं चुका पाई तो करता रहा दुष्कर्म

सुभाष चौक स्थित फूल-माला की दुकान पर दोनों करते थे साथ मे काम महिला को 6 महीने पहले 10 हजार रुपए की जरूरत पड़ी तो किसी परिचित से उधार दिला दिए

10 हजार रु. उधार दिलवाए, नहीं चुका पाई तो करता रहा दुष्कर्म

         KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

सुभाष चौक स्थित फूल-माला की दुकान पर विवाहिता के साथ शांति पुरा निवासी अबरार खान भी काम करता था। उनकी दोस्ती हो गई। महिला को 6 महीने पहले 10 हजार रुपए की जरूरत पड़ी तो अबरार ने किसी परिचित से उधार दिला दिए। कुछ दिन बाद महिला से अबरार ने पैसे वापस मांगे। महिला ने बोला कि अभी नहीं है कुछ दिन बाद देंगे। उसने टोस मार्केट में एक मकान में बुलाया और बोला कि जिससे पैसे दिलाए हैं उसको अभी पैसा चाहिए। महिला ने समय मांगा तो दबाव बनाकर दुष्कर्म किया

धमकी देकर अपने साथ रख लिया। देवास में अलग-अलग जगह किराए से रहा। महिला ने पुलिस को बताया कि अबरार मुझे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता था। मेरे 3 वर्षीय बेटे पर चाकू रख दिया और कहा मैं इसको मार दूंगा। मैं वर्तमान में तोड़ी मोहल्ले में अबरार के साथ रह रही थी। बुधवार रात उसने मेरे साथ मारपीट की। सुबह जब वह घर पर नहीं था तब मैं भाग आई। घर जाकर पति को सारी बात बताई। पति के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अबरार खान पर धर्म परिवर्तन का दबाव और दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।