आशा कार्यकर्ता ने विकलांग गर्भवती महिला से की पैसो की मांग, पति ने की कलेक्टर से शिकायत

आशा कार्यकर्ता ने विकलांग गर्भवती महिला से की पैसो की मांग, पति ने की कलेक्टर से शिकायत

आशा कार्यकर्ता ने विकलांग गर्भवती महिला से की पैसो की मांग, पति ने की कलेक्टर से शिकायत
आशा कार्यकर्ता ने विकलांग गर्भवती महिला से की पैसों की मांग, पति ने की कलेक्टर से शिकायत
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। आशा कार्यकर्ता द्वारा विकलांग गर्भवती महिला से पैसो की मांग की गई। उक्त आरोप लगाते हुए बरोठा निवासी धर्मेन्द्र नागर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और आवेदन सौंपा। धर्मेन्द्र ने बताया कि मेरी पत्नी किरण धाकड़ विकलांग है, जो कि गर्भवती थी, जिसको 15 जनवरी 2022 की शाम को लेबर पेन स्टार्ट हुआ। तभी हमने वार्ड की आशा कार्यकर्ता सरोज नागर को सूचना दी और कहा कि आप हमारे साथ चलिए। आशा कार्यकर्ता ने कहा कि ऑपरेशन का केस है, 5000 से 6000 रुपये लगेंगे। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हमने पैसे देने से मना कर दिया तो आशा कार्यकर्ता सरोज नागर ने हमारे साथ अस्पताल जाने से मना कर दिया। तभी हमने 108 पर फोन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहां से हमें महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास में पहुंचाया गया। जहां लापरवाही युक्त हमें बेवजह की कठिनाई बताकर ऑपरेशन करने से मना कर दिया। रात का समय था और मेरी पत्नी को पेट दर्द अत्यधिक हो रहा था, ऐसी अवस्था में मुझे मजबूर होकर प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन करवाना पड़ा। जहां पर बिना कोई कठिनाई के सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर दिया गया। जिससे मुझे 40,000 से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ और सरकार की और से मिलने वाली सहायता राशि से भी वंचित रह गया। शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र ने कलेक्टर से मांग की है कि मेरी विकलांग गर्भवती पत्नी के साथ जो इंसानियत को तार-तार करने वाला कार्य हुआ है। वह अन्य किसी मजबूर महिला के साथ ना हो। इसलिए ऐसी आशा कार्यकर्ता पर उचित व दंडात्मक कार्यवाही की जाए और मेरे नुकसान की भरपाई की जाए।