महुडी बस स्टैंड पर पिक अप चालक व मालिक के साथ डकैती करने वाले 5 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

महुडी बस स्टेशन पर पिक अप चालक व मालिक के साथ डकैती करने वाले 5 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

महुडी बस स्टैंड पर पिक अप चालक व मालिक के साथ डकैती करने वाले 5 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।15 अगस्त को महुडी बस स्टैंड पर पिकअप चालक व मालिक के साथ बैठक करने वाले पांच आरोपियों को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार। थानाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को पार्थी संजय खराड़ी ने एक लिखित रिपोर्ट देकर बताया की 15 अगस्त को अपने पिकअप चालक मण्डेला निचली निवासी वेला पुत्र हदू डामोर के साथ डूंगरपुर से किराना सामान लेकर महुडी बस स्टैंड पहुँचे। इस दौरान दो लड़के हमारी गाड़ी के आगे खड़े हो गए। जैसे ही मेरे ड्राइवर ने गाड़ी को रोकी इस दौरान 4 से 5 लड़के ओर आकर खड़े हो गए तथा पहले वाले लड़को ने ड्राइवर से गाड़ी की चाबी मांगने लगे। चालक ने चाबी मांगने की वजह पूछने पर लड़कों ने फेट, कड़े आदि से चालक के साथ बारी बारी से मारपीट करने लगे। लड़को ने पिकअप मालिक संजय खराड़ी को भी डरा धमकाकर शराब के पैसे मांगने लगे। नही देने पर संजय खराड़ी को नीचे गिरा कर जेब मे रखे 34 हजार निकल लिए। पैसे लेने के बाद चालक वेला के फिर से मारपीट करने लगें। जिसमे चालक के सिर निकलने से सभी आरोपी महुडी की तरफ गया गए कि रिपोर्ट दी। जिस पर कोतवाली ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम करण पुत्र मोहन ननोमा निवासी महुडीफला उपला पाडा,प्रेम कुमार पुत्र मोहन ननोमा निवासीमहुडी फला उपला पाडा, धनपाल पुत्र सोमा ननोमा महुडी फला उपला पाडा, योगेश पुत्र कुरीसिह ननोमा निवासी विकासनगर फला रमैया, देवेंद्र पुत्र दिनेशचंद्र ननोमा निवासी विकास नगर फला रमैया किया गिरफ्तार। आरोपियों ने उक्त वारदात को करना स्वीकार किया। जिनसे अन्य वारदतों की खुलने की संभवना है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थाना अधिकारी दिलीप दान। सउनि शंकरलाल,हैड कानि धर्मेद्र सिंह,कानि मगनलाल, राकेश, जगदीश मौजूद थे।