अलवर पुलिस प्रशासन ने अवैध कामों को जड़ से खत्म करने की कसम खाई

अवैध नशीले पदार्थ का कारोबारी पुलिस के ऐलान से हुआ परास्त

अलवर पुलिस प्रशासन ने अवैध कामों को जड़ से खत्म करने की कसम खाई
पुलिस थाना गोविंदगढ़
अलवर पुलिस प्रशासन ने अवैध कामों को जड़ से खत्म करने की कसम खाई
अलवर पुलिस प्रशासन ने अवैध कामों को जड़ से खत्म करने की कसम खाई

अलवर पुलिस प्रशासन ने अवैध कामों को जड़ से खत्म करने की कसम खाई

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

हेड कांस्टेबल कुंवर सिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ थाने से जाप्ता रवाना होकर गस्त के करते हुए 4:00 बजे रामगढ़ रोड पहुंचे तो मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजस्थानी ढाबे के पास रोड के किनारे शराब बेच रहा है जिसने पीले रंग की टी - शर्ट पहन रखी थी सूचना पर मय हेड कांस्टेबल जाप्ता के रामगढ़ रोड पहुंचे जहां करीब 4:15 बजे सूचना के आधार पर राजस्थानी ढाबा के पास पहुंचे तो रोड के किनारे एक व्यक्ति खाकी कलर की पेंट लेकर बैठा दिखाई दिया जो पुलिस को देख कर उठ कर भागने लगा जिसे हेड कांस्टेबल द्वारा घेरा दे कर पकड़ा तो उसने अपना नाम दुली चंद पुत्र गोपीराम जाति मेघवाल उम्र 25 वर्ष निवासी गोरवाड़ी मोहल्ला थाना गोविंदगढ़ होना बताया जिसके पास धुंघरू देसी सादा मदिरा के 48 पव्वे मिले शख्स दुलीचंद से मिली चुंगरू देसी शराब मदिरा के रखने के कोई अनुज्ञापत्र व लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया जिस पर बिना लाइसेंस अनुज्ञापत्र के अवैध देसी शराब रखना जुर्म धारा 19/54 ex act का अपराध होना पाया जिस पर थाना गोविंदगढ़ में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गई है