संपत्ति हड़पने की लालच में जहर देकर करी हत्या

भरी पंचायत में जहर खिलाकर मारने की हुई पुष्टि पुलिस जुटी जांच में

संपत्ति हड़पने की लालच में जहर देकर करी हत्या
पहाडी़ भरतपुर राजस्थान

संपत्ति हड़पने की लालच में जहर देकर करी हत्या

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

पहाड़ी भरतपुर राजस्थान भगवानदास न्यायालय के आदेश से एक जने ने मंगलवार को बहन के ससुराल पक्ष के डेढ दर्जन लोगो के खिलाफ पहाड़ी थाने में सम्पतीं हडपने के लालच मे जहर देकर हत्या करने की रिर्पोट नामजद दर्ज कराई है । पुलिस के अनुसार कामां थाने के गांव रोशिका निवासी सिरदार पुत्र छज्जू मेव ने दर्ज रिर्पोट मे बताया है कि उसकी बहिन हन्सीरा उर्फ हमसीरा का विवाह पहाडी थाने के गांव ईखनका में जीजा नैनू पुत्र गोरवर्धन के साथ हुआ था । जिनके बच्चे पैदा नही हुए । जिनके पास 22 बीधा कृषि भूमि आलीशान मकान था कृषि के लिए ट्रैक्टर ट्राली अन्य साधन भी थे । बहन व जीजा ने अपनी जमीन मे से दो बीधा कब्रस्तान व दो बीधा ईदगाह को दान मे देने व अन्य जमीन को उनकी सेवा करने वाले के नाम बसीयत कराने का मन बनाया । इस मामले मे उससे भी बातचीत की गई । इसकी जानकारी जीजा के परिवार के रफीक अफफा पुत्र सिरदार मकसूदन पत्नि रफीक आईसा पनि अफफा इन्नस हक्कू हपून समून सप्पा पुत्र चांदमल मुबीना पत्नि इन्नस सिरदार पुत्र गोरधन रेश्मी पत्नि सिरदार हाकम रहीस पुत्र सिरदार सरमीना पत्नि हाकम मेव निवासी यान ईखन को लग गई । रिर्पोट में आरोप लगाते हुए कहॉ की सम्पती को लेकर इनके मन में लालच आ गया जिन्होने षडयंत्र रचकर 22 मई 2021 को बहन हमसीरा की हत्या की उसके बाद जीजा नैनू को 3 जून 2021 की हत्या कर दी । जिस समय जीजा व बहन का अन्तिम संस्कार मिटटी दी गई उस समय बहन व जीजा के मुँह से झाग शरीर नीला पड़ा हुआ था । उस समय भी हमे शक था । गमी के कारण हमने कुछ नही कहाँ लेकिन उसके बाद परिजनो मे जायदाद के बटवारे को लेकर झगडा हो गया । उसके बाद षडयंत्र का भंडा भोड हुआ । 8 जून को गांव मे पचायत में जहर देकर मारने की पुष्टि कर माफी मांगी गई । जब बहन व जीजा द्वारा दान की गई भूमि के दानपत्र लिखवाने की कहा गया तो साफ मना कर दिया गया है । पुलिस ने हत्या मे मामला दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है ।