जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत एफ0पी0ओ0 बैठक हुई आयोजित।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत एफ0पी0ओ0 बैठक हुई आयोजित।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर - 07 अक्टूबर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन प्रेरणा सभागार में एफ0पी0ओ0 की अति आवश्यक बैठक आहूत की गयी। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा विभाग में शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत कुल 42 एफ0पी0ओ0 द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने विभाग में संचालित पशुपालक क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना एवं नेशनल लाइव स्टाक मिशन तथा लंपी स्किन डिजीज के टीकाकरण के बारे में जानकारी बैठक में उपस्थित एफ0पी0ओ0 के अध्यक्षों/सदस्यों को दी गयी। 

       जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो एफ0पी0ओ0 सक्रिय नहीं है, उन्हें विधि व्यवस्था के अनुसार निष्क्रिय कर दिया जाय। प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को एफ0पी0ओ0 की बैठक अवश्य बुलाई जाय, उनके द्वारा सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया कि धान क्रय की अभी से तैयारी कर लें, जितने भी धान क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। अपने क्षेत्र के कृषक से बात करें एवं कॉल रिकार्ड का स्क्रीन शॉट भी रखें। बैठक में ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक ने बताया कि 400 मत्स्य पालकों का ऑनलाइन आवेदन आ आये हैं। औषधीय खेती को फसल बीमा में शामिल किया जाय।  

      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, प्रतिनिधि सहायक आयुक्त निबन्धक सहकारी समितियां संजीव कुमार शर्मा, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक रमाकांत पाण्डेय, मण्डी सचिव आशीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।