समस्त असंगठित क्षेत्र के कर्मकार भरण -पोषण भत्ता हेतु अपना पंजीयन करायें 31 दिसम्बर, 2021 तक।
ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से समस्त असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों को दिया जायेगा भरण- पोषण भत्ता।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 18 दिसम्बर सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि उ0प्र0 शासन के पत्र सं0 24/2021/100 सी0एस0/36-03-2021-71 (सा0)/2021 दिनांक 17.12.2021 द्वारा घोषणा की गयी है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की सम्भावना के चलते प्रदेश में उ0प्र0 सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त असंगठित श्रमिकों को सिम्बर, 2021 से मार्च, 2021 तक रू0 500/- प्रति माह की दर से रू0 1000/- की दो किश्तों में भरण पोषण भत्ता दिया जायेगा।
सहायक श्रमायुक्त श्री खान ने बताया कि जनपद के ऐसे समस्त असंगठित क्षेत्र के कर्मकार जो अपना पंजीयन 31 दिसम्बर, 2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर करा लेंगे या करा चुके हैं। वे सभी उक्त भरण पोषण भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र होंगे। उन्होंने जनपद के समस्त असंगठित कर्मकारों से अपील की है कि यदि वे ई0पी0एफ0/ई0एस0आई0 की सुविधा से वंचित हैं तथा आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं वे सभी अपना पंजीयन उ0प्र0 सामाजिक सुरक्षा बोर्ड/ई-श्रम पोर्टल www.eshram.gov.in पर अपना आधार, बैंकपास बुक व मोबाइल नम्बर के साथ कराये तथा उपरोक्त भरण पोषण भत्ते का लाभ उठायें।
उन्होंने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन है, जिसे किसी भी जन सेवा केन्द्र से कराया जा सकता है। इसके लिये कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। किसी प्रकार की जानकारी हेतु डिस्ट्रिक मैनेजर सुलतानपुर कॉमन सर्विस सेन्टर के दूरभाष नं0-9454480800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ई-श्रम कार्ड का लाभ उठाने हेतु- नरेंद्र जन सेवा केंद्र
ग्राम पंचायत- अमरूपुर में स्थित है।