जनपद में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना आरोग्य मेला-सीएमओ।

जनपद में हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का बेहतरीन जरिया बना आरोग्य मेला-सीएमओ।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

सलतानपुर- 29 मई/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी ने अवगत कराया कि रविवार को जनपद के सभी 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब जनता के हितों का ध्यान रखा गया। स्वास्थ्य सेवाओं में इलाज, जांच, कोविड स्क्रीनिंग जांच व संबंधित जानकारी तथा गोल्डन कार्ड बांटे जाने से यह मेला काफी लोकप्रिय रहा।

         उन्होंने बताया कि मेले में 81 चिकित्साक, 410 पैरामेडिक स्टॉफ ने सहयोग दिया। इस मेले में 1758 लाभार्थी ने पंजीकृत कराया, जिसमें 670 पुरुष, 899 महिला और 189 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 615 की कॉविड स्क्रीनिंग की गई तथा 197 आरटीपीसीआर किया गया। यह मेला बहुत सफल रहा इससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हुआ।