कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता और संगठन एक दूसरे के पूरक पहलू है

कार्यकर्ता एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ संयुक्त रूप से पार्टी को मजबूत करेंगे

कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता और संगठन एक दूसरे के पूरक पहलू है
अलवर राजस्थान

कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता और संगठन एक दूसरे के पूरक पहलू है

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता और संगठन एक दूसरे के पूरक पहलू है । अलवर जिले में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है तथा संगठन का पुनर्गठन कर नई जिम्मेदारियों के साथ कार्यकर्ता पार्टी में नया जोश फूंकने का काम करेंगे । केबिनेट मंत्री जूली कांग्रेस पार्टी की मोती डूंगरी स्थिति होटल स्वरूप विलास में संगठनात्मक चुनाव के लिए आयोजित बैठक में उपस्थिति कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ संयुक्त रूप से पार्टी को मजबूत करेंगे फिर ऐसी कोई भी ताकत नहीं जो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार को आने से रोक सके । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं होना चाहिए । यदि कार्यकर्ताओं में जोश है तो निश्चित ही वह पार्टी को बहुमत ही नहीं प्रचंड बहुमत दिलाने में सफलता दिलायेंगे । उन्होंने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की जीत में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहता है । राजस्थान की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना तथा विपक्ष के वर्तमान के हालातों को देखते हुए निश्चित तौर पर 2023 में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी।