जिलाधिकारी महोदया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी परिसर, टाॅयलेट, सभी वार्डों की साफ-सफाई कराने के दिये गये सख्त निर्देश।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश
सुलतानपुर- 07 अगस्त/जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, उपस्थिति पंजिका, दवाओं की एक्सपायरी डेट आदि का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा परिसर व टाॅयलेट की साफ-सफाई सही न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि यथाशीघ्र परिसर व टाॅयलेट सहित सभी वार्डों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों व तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने ओपीडी सेवा, पंजीकरण काउण्टर, भर्ती सुविधा, प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने ड्रग स्टोर निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता व उसकी एक्सपायरी डेट आदि को चेक किया, जो सही पायी गयी। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखे, जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये भटकना न पड़े।