मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण की अध्यक्षता में आगामी 22 जुलाई व 15 अगस्त, 2023 को जनपद में होने वाले पौधरोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित की गयी समीक्षा बैठक।

सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप रोपित पौधो की सुरक्षा हेतु करें पर्याप्त इंतजाम-मण्डलायुक्त।

मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण की अध्यक्षता में आगामी 22 जुलाई व 15 अगस्त, 2023 को जनपद में होने वाले पौधरोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित की गयी समीक्षा बैठक।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 21 जुलाई/मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण, श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत आगामी 22 जुलाई, 2023 एवं 15 अगस्त, 2023 को जनपद में होने वाले पौधरोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग आर0के0 त्रिपाठी सहित अन्य वृक्षारोपण से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।  

              मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण द्वारा आगामी 22 जुलाई एवं 15 अगस्त, 2023 को होने वाले पौधरोपण के सम्बन्ध में समस्त तैयारियों यथा- विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप स्थलों का चिन्हांकन, गडढा खुदान, सम्बन्धित विभाग द्वारा नर्सरी से पौध प्राप्त करने की स्थिति, मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण के स्थलों का चिन्हांकन, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, नक्षत्र वन, पंचवटी, शक्ति वन, हरिशंकरी आदि स्थलों का चिन्हांकन आदि के सम्बन्ध में जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा जनपद में वृक्षारोपण अभियान के तहत रोपित किये जाने वाले पौधों व स्थान चयन व तैयारियों आदि के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौधे प्राप्त कर चुके हैं। सभी स्थलों का चयन पौधरोपण हेतु किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। 

              मण्डलायुक्त महोदय ने प्रभागीय निदेशक, सा0वा0 वन प्रभाग से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के अन्तर्गत जनपद में कुल कितना लक्ष्य निर्धारित किया गया, क्या लक्ष्य के अनुरूप सभी विभागों को पौधे उपलब्ध कराये जा चुके हैं? डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप नर्सरियों से पौधे उपलब्ध करा दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 52,12,890 पौध रोपित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें से सर्वाधिक लक्ष्य कृषि विभाग का है (3,16000), वन विभाग का (2592000) है, उद्यान विभाग का (1,78,000) है। मण्डलायुक्त महोदय ने पिछले वर्ष के लक्ष्य के बारे जानकारी प्राप्त की और पूंछा कि गत वर्ष रोपित पौधों में कितने पौधे जीवित बचें हैं। डीएफओ द्वारा अवगत कराने का आश्वासन दिया गया। मण्डलायुक्त महोदय ने पिछले वर्ष रोपित किये गये स्थलों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के राजकीय अलंकृत उद्यान अमहट का बेहतर सौदर्यीकरण करायें। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ और सजावटी पौधे लगायें। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसानों को फलदार पौध उपलब्ध कराया जाय। 

              मण्डलायुक्त महोदय ने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एक एकड़ से अधिक वृक्षारोपण हेतु सभी चयनित स्थलों का वैरीकेटिंग कराकर रोपित पौधों की सुरक्षा की जाय, उन पौधों को समय-समय पर खाद, पानी आदि उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, नक्षत्र वन, पंचवटी, शक्ति वन, हरिशंकरी आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लो0नि0वि0 को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के दोनों ओर पौधों को मेन रोड से काफी दूरी पर लगाये, ताकि भविष्य में तैयार पौधों को काटना न पड़े। इसी प्रकार उन्होंने सिंचाई विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा विभाग द्वारा अपने लक्ष्य के अनुरूप उचित स्थलों पर वृक्षारोपण करने व उसके पश्चात उन्हें जीवित रखने के निर्देश दिये गये।  

              मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त महोदय को अवगत कराया गया कि आपके द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में प्रत्येक ब्लाक में 10-10 मार्गों का चिन्हांकन कर पौधरोपण कराने हेतु चिन्हित किया गया है, जिसकी सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अम्बेडकरनगर में बने रिजार्ट की तरह जनपद में एक रिजार्ट विकसित करने की जिला प्रशासन से अपेक्षा की गयी।

              तत्पश्चात मण्डलायुक्त महोदय द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के साथ आगामी 22 जुलाई को वृक्षारोपण हेतु वन विभाग द्वारा चयनित स्थल 6-लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर स्थित रवनिया पश्चिम से खोखीपुर (कि0मी0 103-106 कुल क्षेत्रफल-3 हेक्टेयर) का निरीक्षण किया गया। डीएफओ द्वारा मण्डलायुक्त महोदय को अवगत कराया गया कि कुल 1875 रोपित किये जायेंगे। मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि पौधरोपण के पश्चात इनकी देख-रेख भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष रोपित किये गये पौध स्थलों का भी निरीक्षण करायें, ताकि पता चल सके कितने पौध जीवित रह गये है। तत्पश्चात मण्डलायुक्त महोदय द्वारा वन विभाग के अन्तर्गत चयनित स्थल सैफुल्लागंज, विकास खण्ड कूरेभार (क्षेत्रफल 0.625 हेक्टेयर में ब्लाक वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुल 1000 पौधें रोपित करने का लक्ष्य) का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि का समतलीकरण कराकर पौधों में बाड़ लगायी जाय तथा उन्हें जीवित रखने हेतु पानी की व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को वृक्षारोपण के दिन पिछले वर्ष रोपित किये गये पौध स्थलों का निरीक्षण भी कराने की इच्छा जाहिर की। 

            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर सी0पी0 पाठक, उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर वन्दना पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव सहित समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।