जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रदेश को वन ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने हेतु सेंसटाइजेशन वर्कशाप का पुलिस लाइन सभागार में हुआ आयोजन।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रदेश को वन ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने हेतु सेंसटाइजेशन वर्कशाप का पुलिस लाइन सभागार में हुआ आयोजन।

KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर - 21 जुलाई/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सांख्यिकी आॅकड़ों के संग्रहण के लिये जनपद स्तरीय सेंसटाइजेशन वर्कशाप का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन0एस0ओ0), भारत सरकार के वरिष्ठ संख्या अधिकारी कौशलेन्द्र, संदीप आनन्द पाल तथा उप निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग, उ0प्र0 श्रीमती दुमनेश दिक्षा साहू द्वारा उपस्थित उद्यमियों, संस्थानों के प्रमुख, विनिर्माण क्षेत्र, व्यापार क्षेत्र, सेवा क्षेत्र में लगे उद्यमियों परिवार, कारखाना, दुकान, स्वास्थ्य देखभाल में लगे कर्मी, शिक्षण संस्थान, परिवहन सहित अन्य क्षेत्रों में लगे उद्यमियों को सांख्यिकी विभाग द्वारा प्राप्त किये जाने वाले डाटा को उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों से अपील है कि सही व सत्य डाटा उपलब्ध करायें, जिससे सरकार को नीति निर्माण में आसानी हो सके तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँच सके। 

       बैठक में उप निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग, उ0प्र0 द्वारा उपस्थित अधिकारियों व उद्यमियों को डाटा संग्रहण में सहयोग करने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि आप सब सही व सत्य डाटा उपलब्ध करायें। सांख्यिकीय विभाग द्वारा आप सब की गोपनीयता को बनाये रखा जायेगा। डाटा उपलब्ध कराने में डरें नहीं निर्भय होकर डाटा उपलब्ध करायें। इससे से आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि घरेलू कार्य करने वाली महिलाओं के श्रम मूल्य का आंकलन आर्थिक आंकड़ों में नहीं किया जाता था, जिसे अब आर्थिक आंकलन में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सैम्पल के तौर पर हम आंकड़े इकटठे करते हैं। इससे पूरे देश की अर्थव्यवस्था का अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सब निर्भय होकर ईमानदारी के साथ डाटा उपलब्ध करायें। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार द्वारा सेंसटाइजेशन वर्कशाप का संचालन करते हुए डाटा संग्रहण के सम्बन्ध में विस्तृत रूप प्रकाश डाला गया। 

       अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों को उपलब्ध करायी जाने वाली सहूलियत के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी उद्यमियों से अपील की कि आप लोग डाटा उपलब्ध कराने में डरें नहीं, डाटा संग्रहणकर्ता द्वारा किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं किया जाता।  

       सेंसटाइजेशन वर्कशाप के समापन अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग निर्भय होकर सर्वे करने वाले अधिकारियों को डाटा उपलब्ध करायें, आपकी गोपनीयता का ध्यान रखा जायेगा। आपके उद्यम में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आप सबके द्वारा उपलब्ध कराये गये सत्य व सही आंकड़ों के आधार पर शासन व प्रशासन द्वारा नीतियों का निर्माण किया जाता है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था का और अधिक विस्तार होता है। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों व प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सेंसटाइजेशन वर्कशाप में उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबसे अपील है कि सर्वेक्षण कर्ताओं को वांछित सही सूचना देकर उन्हें सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था तक पहँुचाने के लिये जिले की सहभागिता को भी सुनिश्चित करें, सामाजिक सर्वेक्षणों के जरिये विभिन्न यूनियनों तथा संघों का सहयोग प्राप्त होना जरूरी है, ताकि सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण की सही स्थितियां जुटाये जा सके।

       इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर अखिलेश, प्रदेश महामंत्री व्यापार मण्डल रवीन्द्र त्रिपाठी सहित उद्यमी उपस्थित रहे।