"आजादी का अमृत महोत्सव" के 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में आयकर विभाग द्वारा आइकोनिक सप्ताह के तत्वाधान में साइक्लोथान कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती ने किया साइकिल रैली का स्वागत।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 10 जून ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के उपलक्ष्य एवं आजादी के 75वीं वर्षगाठ के आइकोनिक सप्ताह के तत्वाधान में शुक्रवार को आयकर विभाग सुलतानपुर द्वारा साइक्लोथान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुनील कुमार श्रीवास्तव आयकर (टी.डी.एस.)/नोडल अधिकारी ने की। साइक्लोथान कार्यक्रम प्रातः 07 बजे क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अग्रिम आयकर जमा करने हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली आयकर ऑफिस से प्रारंभ होकर घंटाघर चौक होते हुए पुनः आयकर ऑफिस पर समाप्त हुई। इस साइकिल रैली में बड़ी संख्या में आई.एम.ए., मेडिकल एसोसिएशन, स्पोर्ट्स पर्सन, सी.ए. एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, इनकम टैक्स ऑफिसर तथा रोटरी क्लब ट्रांस गोमती सुल्तानपुर के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
साइकिल रैली के प्रतिभागियों ने अग्रिम टैक्स जमा करने की तिथि 15 जून 2022 के बारे में टैक्स दाताओं को जागरूक किया तथा टैक्स दाता, देश निर्माता व भरो टैक्स, रहो रिलैक्स जैसे नारों का उद्घोष किया। रोटरी क्लब सुल्तानपुर ट्रांसगोमती के अध्यक्ष जीपी सिंह, आईपीपी संदीप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अमित बरनवाल, वरिष्ठ रोटेरियन एस.बी. सिंह, विजय सेठ आदि ने घंटाघर चौक पर साइकिल रैली प्रतिभागियों के लिए शीतल पेयजल व मिष्ठान की व्यवस्था की। इस साइकिल रैली में आई.एम.ए.के डॉ. ए. क.े सिंह, डॉ. वी के शुक्ला, डॉ रूप सिंह राजपूत के अतिरिक्त, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्टाचार्य तथा स्टेडियम से जुडे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सी.ए. एसोसिएशन के संतोष सिंह व सुनील शर्मा के अलावा, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, एडवोकेट अजय गुप्ता, रवीद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह आदि ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया।
इनकम टैक्स ऑफिस से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा बृजेश राजोरिया के अलावा इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा में भी प्रतिभाग किया। नोडल अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने साइकिल रैली को अग्रिम आयकर जमा कराने की जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा सीए संतोष सिंह ने देश की प्रगति के लिए आयकर को आधार तथा आयकर दाताओं को देश का निर्माता बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइकिल चलाने से केवल स्वास्थ्य ही नहीं अपितु पर्यावरण की सुरक्षा भी की जा सकती है तथा ऐसी जागरूकता रैलियां निरंतर करके समाज को जागरूक रखने की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी बृजेश राजोरिया, आयकर निरीक्षक आनंद मिश्रा, शिवकांत गुप्ता, इंद्रपाल, कार्यालय अध्यक्ष अमरजीत वर्मा, आशुलिपिक संदीप विश्वकर्मा, अन्य कर्मचारी, सी.ए. संतोष कुमार सिंह, सुनील शर्मा, अधिवक्ता एशोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र श्रीवास्तव साथ ही जिले के प्रतिष्ठित डॉ0 ए.के. सिंह, डॉ0 वी.के. शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे।