एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा बगिया चौराहा व बरौसा चौराहे का हटाया गया अतिक्रमण।

एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा बगिया चौराहा व बरौसा चौराहे का हटाया गया अतिक्रमण।

KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

 सुलतानपुर- 21 मई जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी के.के. सरोज द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार की सायंकाल में बगिया चौराहा व बरौसा चौराहे का जायजा लेते हुए अवैध अतिक्रमण करके घंटों जाम लगाने पर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी तथा जॉच करने के निर्देश दिये। 

 उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सोमवार तक सभी दुकानदार व्यापारी सड़क को खाली कर दे, जिससे आए दिन जाम की समस्या, दुर्घटना की समस्या से छुटकारा मिल सके। इसी दौरान बीच सड़क पर खड़ी दर्जनों गाडियों से जाम हुआ था, जिसका चालान किया गया। सड़क की चौड़ाई की नाप कराई गई और दुकानदार जो आधी सड़क तक अपने दुकान के सामान फैलाए हुए थे। उनको सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पटरी पर सामान हटा ले, अगली बार जांच के दौरान यदि दुबारा सड़क पर सामान रख कर बेचे जाने की शिकायत मिलती है, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

     इस मौके पर तहसीलदार जयसिंहपुर, हृदयराम तिवारी, सहायक अभियन्ता महेन्द्र, राजस्व निरीक्षक विनोद तिवारी, लेखपाल टीम आदि उपस्थित रहे।