पत्रकार सुधीर द्विवेदी को क्राइम ब्यूरो चीफ सिंगरौली मरने पर मिली हार्दिक बधाइयां
प्रियांशी विचारधारा समाचार द्वारा सुधीर कुमार द्विवेदी को बनाया गया क्राइम ब्यूरो चीफ सिंगरौली के उपलक्ष में मिली हार्दिक बधाइयां
पत्रकार सुधीर द्विवेदी को प्रियांशी विचारधारा समाचार क्राइम ब्यूरो चीफ सिंगरौली बनाए जाने पर मिली हार्दिक बधाइयां
राष्ट्रीय दैनिक केसरिया हिंदुस्तान औरKTG समाचार तहसील संवाददाता सुधीर कुमार द्विवेदी के काम और तजुर्बे को देखते हुए प्रियांशी विचारधारा समाचार ने क्राइम ब्यूरो चीफ सिंगरौली के रूप में चुना है, पत्रकार सुधीर द्विवेदी का मानना है कि उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में लाने का श्रेय एकमात्र व्यक्ति पत्रकार अनुरोध शुक्ला जी को जाता है। अतः द्विवेदी जी समाचार के क्षेत्र में अपने गुरु श्री शुक्ला जी और प्रियांशी समाचार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
क्राइम ब्यूरो चीफ बनने पर सुधीर जी को विभिन्न क्षेत्रों से मिली हार्दिक बधाइयां। *पत्रकार श्री अनुरोध शुक्ला जी,अमरीश पाठक जी,उमेश सोनी जी, गणेश चतुर्वेदी जी, लकी पाठक जी, अतुल द्विवेदी जी, लक्ष्मण चतुर्वेदी जी प्रमोद शुक्ला जी, कनिष्क तिवारी जी, एवं स्वयं प्रियांशी विचारधारा समाचार संपादक श्री कमलेश सिंह चौहान ने दी हार्दिक बधाइयां*