जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 02 जुलाई/ भारत सरकार द्वारा भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 01 जुलाई, 2022 से 07 जुलाई, 2022 तक फसल बीमा/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा शनिवार को तहसील जयसिंहपुर परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘भारत का अमृत महोत्सव‘‘ अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार -प्रसार के सम्बन्ध में कृषकों को जिज्ञाषाओं का समाधान करने एवं योजना में कृषकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से फसल बीमा योजना सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। योजनान्तर्गत कृषकों की भागीदारी में तेजी लाने के उद्देश्य से खरीफ मौसम में जुलाई के प्रथम सप्ताह प्रधानमंत्री फसल बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। बीमा कम्पनी, बैंक व जनसुविधा केन्द्रों के सहयोग से जनपदों के प्रत्येक विकास खण्डों में जहाँ पर बीमित कृषकों की संख्या कम है, विशेषकर ब्लाकों का चयन करते हुए गहन अभियान चलाकर कृषकों की सहभागिता बढ़ायी जायेगी। प्रचार-प्रसार मुख्यतयः कृषकों को योजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने, योजना के प्रति उत्पन्न जिज्ञाषाओं के निराकरण करने एवं योजना में बैंकों व जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक भागीदारी के निराकरण के लिये प्रेरित करने पर केन्द्रित होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला प्रबन्धक एग्रीकल्चर एस0पी0 मिश्रा, इंश्योरेन्स(फसल बीमा) कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड सुलतानपुर आदि उपस्थित रहे।