जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संभव अभियान का किया गया उद्घाटन।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संभव अभियान का किया गया उद्घाटन।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।

सुलतानपुर- 02 जुलाई/ बच्चों के बेहतर भविष्य और अधिक समृद्ध समाज के लिए पोषण अत्यंत आवश्यक है शिशु एवं बाल मृत्यु में वृद्धि का एक प्रमुख कारण मातृ एवं शिशु कुपोषण है इसी उद्देश्य से शासन की मंशा अनुरूप जनपद सुलतानपुर में आज दिनांक 01 जुलाई, 2022 को आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चन्द्र द्वारा संभव अभियान का उद्घाटन किया गया। वहां उपस्थित लाभार्थियों के वजन एवं लम्बाई / ऊंचाई की माप की गई तथा पोषण के महत्ता के सम्बन्ध में बताया गया। 

        जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र द्वारा बताया गया कि संभव अभियान दिनांक 1 जुलाई से 30 सितंबर तक मनाया जाना है, जिसमें सैम, मैम, गंभीर अल्प वजन एवं लो बर्थ वेट बच्चों के चिन्हाकंन कर उपचार एवं प्रबंधन के साथ कुपोषण से बचाव हेतु समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा इस अभियान को तीन मुख्य मासिक थीम एवं साप्ताहिक थीम पर विभाजित किया गया है। माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में गर्भावस्था के आखिरी त्रैमास में स्तनपान प्रोत्साहन, द्वितीय सप्ताह में जन्म के समय कम वजन के बच्चे की देखभाल तृतीय सप्ताह में कंगारू मदर केयर तथा चतुर्थ सप्ताह में स्तनपान तकनीकी जुड़ाव तथा स्थिति। इसी प्रकार अगस्त माह में ऊपरी आहार हेतु प्रथम सप्ताह में सही समय पर शुरुआत द्वितीय सप्ताह में सही समय पर सही प्रकार का भोजन तृतीय सप्ताह में भोजन की मात्रा एवं विविधता चतुर्थ सप्ताह में बीमार बच्चे का भोजन सितंबर में प्रथम सप्ताह में दस्त के बचाव व प्रबंधन द्वितीय सप्ताह में साफ-सफाई व स्वच्छता का पोषण में महत्व तृतीय सप्ताह में छोटे बच्चों में एनीमिया व अन्य सूत्र पोषक तत्वों का आच्छादन चतुर्थ सप्ताह में वजन सप्ताह करते हुए अभियान का समापन किया जायेगा। 

      उक्त अभियान में आई.सी.डी.एस. के साथ स्वस्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, आयुष विभाग, ग्राम्य विकास विभाग द्वरा भी सहयोग किया जायेगा।