प्रदेश को वन ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था बनाये जाने हेतु सेंसटाइजेशन वर्कशाप का 21 जुलाई को पुलिस लाइन सभागार में होगा आयोजन।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 20 जुलाई/देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दिलाने की दिशा में अब प्रदेश सरकार ने भी रणनीति को अमली जामा पहनाने की दिशा में तेजी ला दी है। हाल ही में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन नियोजन अनुभाग-दो के द्वारा जारी पत्र में जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि प्रदेश को 1ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने के लिये जिले की सहभागिता को भी सुनिश्चित करें सामाजिक सर्वेक्षणों के जरिये विभिन्न यूनियनों तथा संघों का सहयोग प्राप्त होना जरूरी है, ताकि सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण की सही स्थितियां जुटायी जा सके।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण के लिये जनपद स्तरीय सेंसटाइजेशन वर्कशाप का आयोजन 21 जुलाई, 2023 को अपरान्ह 03ः30 बजे पुलिस लाइन सभागार सुलतानपुर में आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण के लिये सेंसटाइजेशन वर्कशाप का आयोजन किया जाना है, जिसमें विभिन्न संघों और यूनियनों के सहयोग से समाजार्थिक सर्वेक्षण यथा-वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण नियमित रूप से भारत वर्ष में कराये जा रहे हैं, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों एवं उनसे जुड़े यूनियनों संघों का सही ढंग से सहयोग प्राप्त हो सके।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह जानकारी देते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों/संगठन पदाधिकारीगण से अनुरोध किया गया है कि कार्यशाला में उपस्थित होकर सांख्यिकी आकड़ों के संग्रहण में सहयोग प्रदान करें, जिससे वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था हेतु सही आंकड़ों का संग्रहण हो सके।