ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए पहले आओ, पहले पाओ-जिला उद्यान अधिकारी।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद में केला, पपीता, आम, अमरूद, लाइम एण्ड लेमन्स, बेल फ्रूट, जैक फ्रूट व अंजीर का होगा रोपण।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हुए पहले आओ, पहले पाओ-जिला उद्यान अधिकारी।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।

  सुलतानपुर 03 जून/जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत वर्ष 2022-23 में नवीन उद्यान रोपण में केला 35 हे0 (सा0-30, एससी-5 हे0), पपीता-3 हे0, आम (5×5मी0) 7 हे0 (सा0-5 हे0, एस0सी-2 हे0), आम (10×10मी0) 6 हे0 (सा0 4 हे0, एससी 2 हे0), अमरूद (3×3मी) 10 हे0 (सा0 8हे0, एससी 2 हे0), अमरूद (6×6मी) 7 हे0 (सा0 5, एससी 2 हे0), लाइम एण्ड लेमन्स 4 हे (सा0 3 हे0, एससी 1 हे0), बेल फ्रूट 4 हे0 (सा0 3 हे0, एससी 1 हे0), जैक फ्रूट 5 हे0, अंजीर 1 हे का लक्ष्य जनपद के लिये प्राप्त हुआ है। 

       उन्होंने कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि ‘‘आनलाइन रजिस्ट्रेशन‘‘ dbt.uphorituculture.in पर करते हुए ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ आधार पर खतौनी, बैंक पसबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायप्रति एवं 2 फोटो जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के 7 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें, जिससे उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान की जा सके। निर्धारित अवधि में आवेदन न प्रस्तुत करने पर उनके बाद आनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ससमय आवेदन प्रस्तुत करने वाले कृषक को लक्ष्य की उपलब्धता के अनुरूप स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी एवं प्रचलित शासनादेश के अनुरूप लाभान्वित किया जायेगा।