मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की कटिंग कर किया गया शुभारम्भ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाईयों से पराली न जलाने कि, की गयी अपील।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 05 नवंबर/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शनिवार को तहसील सदर, ग्राम घुसियरिया, विकास खण्ड कुड़वार के अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 704 राम सिंह पुत्र उमा बक्स सिंह के खरीफ फसल धान की क्रॉप कटिंग करायी गईं। उन्होंने प्रदूषण के दृष्टिगत सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में पराली न जलायें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम घुसियरिया वि.ख.कुड़वार में धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग किया गया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो संतोष जनक पाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप सब लोगों से अपील है कि आप सभी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें। यथासम्भव यदि हार्वेस्टर का प्रयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें एक्ट्रा वाइण्डर लगा हो। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके।। उन्होंने समस्त किसान भाईयो को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, नायब तहसीलदार सदर कपिल आजाद तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी व कृषक भी उपस्थित रहे।