जीवन में रक्तदान करके पुण्यार्जन कमाए - सभापति
जीवन में रक्तदान करके पुण्यार्जन कमाए - सभापति
नगरपरिषद और ब्लड बेंक के सयुक्त तत्वाधान में मनाया गया विश्व रक्तदान दिवस 41 यूनिट हुआ रक्तदान,महिलाओ ने भी किया रक्तदान डूंगरपुर - रक्त की हर एक बूंद तुम्हारी । पर हर जनजीवन को देना हैं संदेश, रक्तदान है महादान ! इससे मिलता है किसी को जीवनदान,रक्तदान का महत्व धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे ये बात सोमवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदाताओ को संबोदित करते हुए कही। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी नगरपरिषद और ब्लड बेंक सामान्य चिकित्सालय के सयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाकर विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया जिसमे कुल 41 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन,आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज डॉ वंदना सिंगल , नगरपरिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा शिविर के प्रभारी और पार्षद भरत जोशी,ब्लड बेक के पीआरओ पदमेश गांधी सहित नगरपरिषद के पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थ्ति रहे। इस अवसर पर सभापति ने रक्तदाताओ को सम्बोदित करते हुए कहा कि जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान ही क्योकि रक्तदान से किसी की भी जिंदगी बचायी जा सकती है और मनुष्य के पास दान करने हेतु सबसे मूल्यवान संसाधन ही रक्त है इसलिए दुसरो की जान बचाने हेतु रक्तदान जरुर करे और मानव सेवा में सहयोग करते रहे। इस अवसर पर आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज वंदना सिंघल ने कहा कि ब्लड बेंक द्वारा जन जागृति से आमजन को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है और सोभाग्य की बात है कि हमारे ब्लड बेंक में कभी भी रक्त की कमी नहीं रही। उन्होंने कार्य्रकम में शामिल हुए सभी रक्तदाताओ कोा अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया वही ब्लड बेंक के पीआरओ पद्मेश गांधी ने कहा कि शहर सहित जिले में ब्लड बेंक को शहर सहित जिले के रक्तदाताओ का सहयोग मिलता आ रहा है,हमारी कोशीश यही है कि रक्त न मिलने के कारण किसी की जान न जाए। शिविर में पुरुषो के साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। कार्य्रकम में सभी रक्तदाताओ का सम्मान किया गया वही आभार नगरपरिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने जताया। शिविर का डॉ श्रीकांत आसावा प्राचार्य एवं नियंत्रक महोदय डॉ महेंद्र डामोर अधीक्षक डॉक्टर कांतिलाल मेघवाल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ मानवेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया कार्य्रकम में समाजसेवी राजकुमारी प्रजापत,पार्षद भानुकुमार सेवक,डायालाल पाटीदार,ब्रिजेश सोमपुरा,जीतेन्द्र भोई,जयेश लोधावरा,पूर्व पार्षद मुकेश श्रीमाल,समाजसेवी भरत बासड सहित गणमान्य नागरिक और चिकित्साकर्मी मोजूद रहे। शिविर में डॉ मानवेन्द्र सिंह,राजेन्द्र सेवक,रजत पहाड़,पूनम राठोड,अंजली पाटीदार,शीतल कलासुआ,दिनेश सेवक,अनिल त्यागी,मिलन चौबीसा सहित अन्य कार्मिको ने सेवाए दी।