संक्रमण कम जरूर हुआ है खत्म नहीं:डॉ परमार

संक्रमण कम जरूर हुआ है खत्म नहीं:डॉ परमार

संक्रमण कम जरूर हुआ है खत्म नहीं:डॉ परमार

:सोमवार को 353 केन्द्रो पर 18 प्लस व 45 प्लस के लिए चलेगा टीकाकरण महा- अभियान
डूॅगरपुर।जिले चल रहा टीकाकरण कार्य रविवार के दिन भी केन्द्रो पर टीका लगाने में लोगो में उत्साह रहा। टीकाकरण कार्यक्रम के 14 जून सोमवार को भी समस्त 353 ग्राम पंचायत पर केन्द्र लगाए जाएगो। आमजन टीके की महत्वता को समझे और अपने व अपने परिवार की कोरोना से रक्षा करने के लिए टीका जरूर लगाए।
सीएमएचओ डॉ महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि जिले में कोविड--19 का टीका अधिक से अधिक लोगो को लग सके। उसके लिए श्रीमान् जिला कलेक्टर महोदय सुरेश कुमार ओला के निर्देश में कोविड टीकाकरण महा-अभियान के चलाया जा रहा है। उसके तहत जिले भर की 353 ग्रांम पंचायत पर वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित किए गए है, ताकि आमजन को टीका लगवाने ज्यादा दूर ना जाना पडे व अपने नजदीकी ग्रांम पंचायत पर पहुच कर टीका लगवा सकें। उन्होने यह भी कहॉ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीका अधिक से अधिक को लगे उसको लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। अब टीका लगवाने की बारी आपकी है इस जिम्मेदारी को आपको निभाना है।
डॉ परमार ने यह भी बताया कि जिले में संक्रमण कम जरूर हुआ है,खत्म नही हुआ। कोविड -19 का टीका आपको कोरोना वायसर के गंभीर परिणामां से बचाता है, आप स्वय आगे आए टीका लगवाए। उन्होने यह भी बताया कि रविवार को 353 ग्रांम पर .ल वैक्सीनेशन किया गया। सोमवार को भी इसी तरह से प्रत्येक ग्रांम पंचायत पर 45 प्लस के साथ 18 प्लस के युवाओ का भी टीकाकरण किया जाएगा।