मा0 राज्यमंत्री द्वारा अमृत सरोवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वि0ख0 कुड़वार, गोवंश आश्रय स्थल केवटली, वि0ख0 धनपतगंज का निरीक्षण किया गया।

मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सरकार द्वारा ग्राम पंचायत परसीपुर में आयोजित चौपाल को सम्बोधित तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित।

मा0 राज्यमंत्री द्वारा अमृत सरोवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वि0ख0 कुड़वार, गोवंश आश्रय स्थल केवटली, वि0ख0 धनपतगंज का निरीक्षण किया गया।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश। 

  सुलतानपुर - 23 जून/मा0 राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सरकार श्री सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा जनपद सुलतानपुर का 02 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के साथ ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित चौपाल, प्राथमिक विद्यालय परसीपुर, दिव्यांग शुलभ शौंचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित भवन, अमृत सरोवर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वि0ख0 कुड़वार, गोवंश आश्रय स्थल केवटली, वि0ख0 धनपतगंज का निरीक्षण किया गया। 

       मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव से सचिवालय में किये जाने वाले कार्यों का यथा- आधार कार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात नवनिर्मित दिव्यांग शुलभ शौंचालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय परसीपुर का निरीक्षण कर पठन पाठन, स्कूल ड्रेस, रसोईयॉ आदि का निरीक्षण किया। मा0 राज्यमंत्री द्वारा कक्षा में बच्चों से सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न किया गया तथा मा0 मंत्री जी द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इसके उपरान्त ग्राम पंचायत परसीपुर में आयोजित चौपाल में सम्मिलित होकर विभिन्न जन कल्याणकारी/सरकारी योजनाओं से लाभांन्वित होने वाले लाभार्थियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पात्र लाभार्थियों यथा- आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल थे। मंत्री जी द्वारा चौपाल में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास नीति के तहत समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जरूरत मंद लोगों को गैस, आवास,

बिजली,शौंचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को आंगनबाड़ी केन्द्र, बारात घर और अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण का आश्वासन दिया तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इनका निर्माण यथाशीघ्र कराया जाय। 

         तत्पश्चात मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत परसीपुर में नवनिर्मित स्व0 श्री भैराज सिंह अमृत सरोवर का स्वयं अपने हाथों से विधि विधान व पूजन अर्चन के साथ शिलान्यास किया गया। 

         इसके पश्चात मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण किया गया। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा आमजनता के लिये पीने हेतु लगाये गये आर.ओ. में जलापूर्ति को चेक कर स्वयं पानी पीकर गुणवत्ता परखी गयी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरीक्षण के समय लैब, आरटीपीसीआर, एक्स-रे कक्ष, कोल्डचेन, जन औषधि केन्द्र, आपरेशन थियेटर कक्ष, जननी सुरक्षा कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, दवाइयों की उपलब्धता सम्बन्धित रजिस्टर, दवाइयों की एक्सपायरी डेट आदि का गहन निरीक्षण कर सत्यापन किया। उन्होंने अपने निरीक्षण में साफ-सफाई, कोविड-19 से सम्बन्धित बचाव एवं प्रचार-प्रसार के विषय में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले सभी मरीजों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। 

        तत्पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल केवटली, विकास खण्ड धनपतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीन शेड गोवंशों के रहने हेतु बनाये गये थे। गोवंश आश्रय स्थल पर साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा गोशाला की साफ-सफाई व आधारभूत सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार गोवंशों के रहने व हरा चारा हेतु अतिरिक्त भूखण्ड चिन्हित कर गोवंशों के रख रखाव हेतु व्यवस्था की जाय। उन्होंने गोशाला में नवनिर्मित वर्मी कम्पोस्ट का पिट का भी निरीक्षण किया गया। मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा गो-पालक रिंकू को एक बछिया दान की गयी, जिसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी का वादा रिंकू लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व अन्य जनपद स्तरीय व विकास खण्ड अधिकारी उपस्थित रहे।