स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित हुई जिले की स्वास्थ्य कार्यकर्ता

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित हुई जिले की स्वास्थ्य कार्यकर्ता

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित हुई जिले की स्वास्थ्य कार्यकर्ता

:उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जयपुर स्तर पर -एएनएम देवयानी पण्ड्या हुई सम्मानित

:जिला स्तर मुख्य स्वतंत्रा दिवस समाहरो में चिकित्स व स्वास्थ्य कार्मिक हुए सम्मानित

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर।जिले में कोविड माहमारी व कोविड -19 टीकाकरण में चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। ऐसे मे राज्य स्तर एवं जिला स्तर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के चिकित्स व स्वास्थ्य कार्मिको को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित कर हौसला बढाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र बोरी सुरपुर डूंगरपुर की एएनएम श्रीमति दवेयानी पण्ड्या को वैष्विक माहमारी कोविड -19 की प्रथम एवं द्वितिय लहर के दौरान निरन्तर वार्ड में रोगियों को नर्सिग सेवाओ के साथ रोग से शीघ्र मुंक्ति के लिए मानसिक सम्बल देते हुए उनकी सेवा, सुश्रुषा समर्पित भाव से करने के साथ-साथ चिकित्सकीय षिविर एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों मे सहयोग किया है। उसके लिए स्वतंत्रता दिवस पर माननिय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री महोदय डॉ. रघु शर्मा द्वारा एएनएम को सम्मानित कर हार्दिक शुभकामाए दी गई। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि जिला स्तर पर भी जिले में कोविड माहमारी व टीकाकरण के क्षेत्र में उत्कृट कार्य करने पर  जिला कलक्टर महोदय सुरेष कुमार ओला द्वारा जिला स्तर के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में तीन चिकित्सक - बीसीएमओ डॉ. पंकज खांट, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी खेडा कच्छवासा डॉ राहुल जैन, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मैताली डॉं योगेष सैनी, तीन स्वास्थ्य कार्मिक - एएनएम पीएचसी करावडा श्रीमति कांता पाटीदार व गडा पट्टा पीठ श्रीमति उर्मिला पाटीदार व ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक बिछिवाडा श्री लोकेष पण्ड्या को सम्मानित किया गया। सीएमएचओ शर्मा ने यह भी कहॉ की जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारी व सभी कर्मचारियों ने पूर्ण निष्ठा व समर्पित भाव से बिना रूके बीना थके स्वास्थ्य सेवाएं दी है, उन्होने स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक, सदस्यो, कार्मिको के साथ-साथ स्वतंत्रता समारोह मे सम्मानित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्स व कार्मिको को स्वास्थ्य सेवाए देने के लिए बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामंनाए दी, और सभी को आगे भी समर्पित भाव से आमजन की सेवा करते रहने के लिए कहॉ।