महापौर जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी नही हुआ ड्रेनेज की समस्या का हल

सिद्धराज नगर के रहवासियों ने एक सप्ताह पूर्व की थी शिकायत

महापौर जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी नही हुआ ड्रेनेज की समस्या का हल

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास। गंदगी, बदबूदार पानी से रहवासी परेशान हो रहे हैं, जिसके कारण मच्छरों से पीड़ित बीमार सिद्धराज नगर के रहवासी महापौर जनसुनवाई में पहुंचे, जिसका आज तक हल नही हो सका। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि वार्ड क्रं. 19 के अंतर्गत सिद्धराज नगर के रहवासियों विगत दो वर्षो से पुरानी ड्रेनेज सिस्टम की समस्या से परेशान है। गंदगी रहवासियों के घर तक पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार नजदीक ही बनी स्वास्तिक कॉलोनी के ड्रेनेज लाइन को सिद्धराज नगर के गार्डन के सामने जोड़ा गया था, इस दौरान पुरानी ड्रेनेज लाइन खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण लाइन चौक हो चुकी थी। ओवरफ्लो होने पर गंदगी, बदबू सडक़ पर फेल चुकी थी। साथ ही स्वास्तिक कॉलोनी द्वारा खुदाई को अव्यवस्थित भराव करके आधा-अधूरा छोड़ दिया। जिसके कारण मिट्टी का ढेर लग चुका है। कालोनी के रहवासी एवं बच्चे गार्डन का लुफ्त उठाने में असमर्थ है। रहवासियों ने इसकी शिकायत कई बार पार्षद उषा खत्री से की, लेकिन उन्होंने चुनाव में वोट नहीं मिलने के कारण रुचि नहीं दिखाई। मजबूर होकर रहवासियों ने नगर निगम में जाकर विगत विगत सप्ताह बुधवार को महापौर जनसुनवाई में पीड़ा जाहिर कर आवेदन दे चुके, लेकिन अभी तक कोई भी नगर निगम का जिम्मेदार अधिकारी ने जन समस्या से निजात नही मिल सका। सिद्धराज नगर के रहवासियों किशोर सिंह रघुवंशी, बागेश्वर मिश्रा, शिव शक्ति देशमुख, कंचन राजपूत, मोहन मोदी, पूजा रघुवंशी, मोना राठौर, उषा मोदी आदि ने अतिशीघ्र ही समस्या से निजात दिलाने की मांग महापौर गीता अग्रवाल, निगम अध्यक्ष रवि जैन, आयुक्त विशाल सिंह चौहान की है। अन्यथा कॉलोनी वासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।