मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन.....

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन.....

मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन.....

‘‘जिले में 385 टीकाकरण सत्र हुए आयोजित’’ एमसीएचएन आयोजन पर दी गई परामर्श एवं टीकाकरण सेवाएं, ओडीके एप के माध्यम से ऑनलाइन की गई मॉनिटरिंग

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।एमसीएचएन डे पर गुरूवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया, इस दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाईड लाईन का पालन किया गया. कोविड-19 के बाद से अब एक बार फिर से सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। जिनका जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा सहित आरसीएचओ डॉ. के.एल पलात, डीपीएम एनएचएम जितिन जोनवाल, डीपीएम एनयूएचएम मनीष शर्मा डीएसी खुशवंत दवे व ब्लॉक स्तर से भी इन सत्र स्थल पहुंच का ओडीके एप के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो आंगनवाड़ी केन्द्रो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किए गए। जिसमें जिले में 385 सत्रो का आयोजन किया गया गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए. साथ ही टीकाकरण सत्रों की जिला एवं ब्लॉक स्तर से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई. । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के. एल. पलात ने बताया कि माह अगस्त के अन्तिम गुरुवार को जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय की आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा शहरी क्षेत्र डूंगरपुर में भी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुवार को जिले में 385 सत्रो का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 1790 गर्भवती महिलाओं को टीके व प्रसव पूर्व जांच की गई तथा 4306 बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाये गये। डॉ. पलात ने यह भी बताया कि जिले के हर क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिये नियमित टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। जिन्हे भी अपना टीकाकरण करवाना है या टीका किसी कारण वश नहीं करवा पाई है तो वह अपने नज़दीकी आशा बहन, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें और टीकाकरण जरूर करवाए।