मिताली और झूलन जैसी प्रतिभाएं हमारे डूंगरपुर की भी,बस तराशने की जरुरत - सभापति

मिताली और झूलन जैसी प्रतिभाएं हमारे डूंगरपुर की भी,बस तराशने की जरुरत - सभापति

मिताली और झूलन जैसी प्रतिभाएं हमारे डूंगरपुर की भी,बस तराशने की जरुरत - सभापति

जिले की पहली महिला क्रिकेट टीम को प्रायोजित करेंगा नगरपरिषद सभापति पहुंचे लक्ष्मण मैदान,बेटियों का बढ़ाया हौसला

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। जब मैं लड़कियों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने वाले अभियान को देखता हूं तो मुझे इस बात से खुशी मिलती है कि यह अभियान देश की उपलब्धियां बढ़ाने में भी कारगर साबित हो रहा है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ इसका विस्तार बेटी खिलाओ तक करना होगा। ये बात शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मैदान में जिले की पहली महिला क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाते हुए नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने कही। गुरूवार को सभापति अमृत कलासुआ जिले की पहली महिला क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से लक्ष्मण मैदान पहुंचे उनके साथ परिषद के उपसभापति सुदर्शन जैन भी मौजूद रहे। ज्ञात रहे जिले में पहली बार महिलाओ की क्रिकेट टीम बन रही है जो भीलवाड़ा में कॉल्विन शील्ड में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। सभापति ने लक्ष्मण मैदान पहुंचकर बेटियों द्वारा नेट पर जो पसीना बहाया जा रहा है उसको देखा साथ ही बेटियों को क्रिकेट के गुर भी सिखाये उन्होंने बेटियों से कहा कि जिला क्रिकेट संघ के सचिव एवं राज्य सभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह के प्रयासों से बेटियों की क्रिकेट टीम का गठन किया गया है,जिले में क्रिकेट को लेकर राज्य सभा सांसद हमेशा प्रयासरत रहे है इस प्रयास में नगरपरिषद भी अपना सहयोग करना चाहती है जिसके लिए जिले में बन रही महिला क्रिकेट टीम को स्पोंसर करेगी और टीम का पूरा खर्च नगरपरिषद द्वारा वहन किया जाएगा। सभापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलों के प्रति व्यक्तिगत रुचि से, जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को तराशने की प्रक्रिया की गति ने तेजी पकड़ी है। उनका हमेशा से मानना रहा है कि लड़कियों को नए मापदंड स्थापित करने की आवश्यकता है, जिससे अन्य महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लक्ष्य को हासिल करने से कोई नहीं रोक पाए और आज इसका परिणाम यह रहा कि हाल ही ओलम्पिक में देश की बेटियों ने मैडल जीत कर ये साबित कर दिया कि वो किसी मामले में पुरुषो से कम नहीं है। सभापति ने बेटियों से कहा कि आप केवल खेल पर ध्यान केंद्रित करे,नगरपरिषद इस टीम के साथ हमेशा खड़ा रहेगी और हमारे जिले की बेटियां भी पीटी उषा,पीवी सिंधु,मिताली राज,झूलन गोस्वामी,मीरा बाई चानू,साइना नेहवाल,लवलीना और कल्पना चावला जैसी प्रतिभाओ का अनुसरण करके आगे बढे। उन्होंने ये भी कहा कि खेल चाहे कोई भी बेटियों पढ़ाई के साथ खेलो में भी रूचि लेवे,बेटियों के लिए शीघ्र ही कराटे कक्षाएं भी जल्द शुरू की जाएगी। वही उपसभापति सुदर्शन जैन कहा कि मेरी बेटी छोटी है नहीं तो में भी इन बेटियों के साथ उसको अभ्यास के लिए भेजता,आज इन बेटियों को देख गर्व महसूस हो रहा है सभापति जी ने नगरपरिषद द्वारा इस टीम को स्पांसर बनने की घोषणा की उसके लिए उनका मन से आभार। उन्होंने बेटियों से कहा कि आप केवल खेल पर ध्यान केंद्रित करे,अपने कोच के निर्देशों का पालन करे और शहर सहित जिले का नाम रोशन करे। इस अवसर पर महिला क्रिकेट टीम की मुस्कान मेहता, उन्होंने सभापति और टीम परिषद का धन्यवाद अर्पित किया वही इन बेटियों के कोच और जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीमाली की सभापति ने प्रशंसा की। इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसियन के उपाध्यक्ष धीरज टेलर,रुपेश भावसार,मिडिया मैनेजर अकील खान मौजूद रहे।