हरतालिका तीज पर श्री कैला देवी मंदिर परिसर में भक्तों को किए पौधे

हरतालिका तीज पर श्री कैला देवी मंदिर परिसर में भक्तों को पौधे वितरित किए

हरतालिका तीज पर श्री कैला देवी मंदिर परिसर में भक्तों को किए पौधे
हरतालिका तीज पर श्री कैला देवी मंदिर परिसर में भक्तों को किए पौधे वितरित
kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखकर महिलाएं गुरुवार को हरतालिका तीज पर्व मना रही है। इस पवित्र पर्व के शुभ अवसर पर श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने श्री कैला देवी मंदिर पर पौधों का वितरण किया। सचिव घनश्याम मोदी ने बताया कि मंदिर परिसर में समिति की मीडिया प्रभारी दुर्गा कुमावत दीदी ने अपनी बेटी चित्रांशी व समिति सदस्यों के साथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण किया। समिति द्वारा कुल 101 पौधों का वितरण किया गया। समिति ने महिलाओं को पौधे वितरित कर संकल्प दिलाया कि हरतालिका तीज उपवास पर एक पौधा अवश्य लगाए, जिससे पर्यावरण हरा-भरा व संतुलित रहे एवं आगामी समय में ऑक्सीजन की कमी न हो। समिति द्वारा आने वाले तीज-त्योहारों पर भी पौधों का वितरण किया जाता रहेगा।