जन जन के आराध्य जगन्नाथ महाराज के मंदिर में कंगन डोरा की रस्म निभाई गई
जन जन में दौड़ी खुशी की लहर
जन जन के आराध्य जगन्नाथ महाराज के मंदिर में कंगन डोरा की रस्म निभाई गई।
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
जन-जन के आराध्य देव भगवान जगन्नाथ महाराज का आज दोष पूजन और जगन्नाथ महाराज को कंगन डोरा बांधने की रस्म अदा की गई मंदिर के महंत पूरण दास आचार्य मदन मोहन शास्त्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ महाराज की पावन रथयात्रा आशा शुक्ला तृतीया तिथि को राजगढ़ कस्बे से निकाली जाती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण यह रथयात्रा नहीं निकल पाई पारंपरिक रूप में जगन्नाथ के जन्म से संबंधित संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे भाषा शुक्ला द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ महाराज की पावन रथ यात्रा का आयोजन होता है आज के दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज को कंगन डोरा बांधने का कार्यक्रम हुआ इसके उपरांत रोज पूजन गोल पूजन और जगन्नाथ महाराज को हल्दी का उपकरण भी लगाया गया इस मौके पर मंदिर में पूर्ण दास आचार्य मदन मोहन शास्त्री एडवोकेटमेला कमेटी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल लखेरा उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष खेम्म सिंह आर्य सचिव हरिओम खंडेलवाल जगदीश प्रसाद माहवार तारा चंद सोनी महिला भाजपा मोर्चा की मीना खंडेलवाल रमा आर्य मीतू सिंग आर्य मीनू नीरज माहेश्वरी खुटे टा प्रियंका खूटे टा गायत्री शर्मा ममता सैनी आदि मौजूद थे।