सीहोर के कुंबेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर आयोजित महोत्सव

KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी

सीहोर के कुंबेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर आयोजित महोत्सव

, KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन

 

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि का आयोजित महोत्सव

सीहोर, के चितवालिया हेमा गांव स्थित कुंबेश्वर धाम से सोमवार से आयोजित सात दिवसीय महोत्सव के पहले ही दिन 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने से भरी अव्यवस्था की स्थिति बन गई जिला प्रशासन और पुलिस अमले के तमाम कोशिशों के बाद भी भोपाल इंदौर हाईवे पर करीब 30 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया 40 हजार से ज्यादा वाहन दोपहर बाद तक जाम में फंसे रहे आयोजन स्थल पर उमड़ा जनसैलाब के कारण सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण से बाहर हो गई प्रशासन और आयोजन समिति को आखिरकार आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा कथावाचक प, प्रदीप मिश्रा ने अपने भक्तों को घर वापस लौट जाने का आग्रह किया महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया था आयोजन के दौरान 11 लाख 50 हजार रुद्राक्ष का वितरण किया जाना था समिति को साथ दिन में देश भर के करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद थी इसके लिए जिला प्रशासन को सूचित करने के साथ ही समिति ने अपने स्तर पर 1 हजार सेवकों की व्यवस्था की थी और 80 एकड़ में वाहन पार्किंग के इंतजाम के साथ ही बड़े क्षेत्र में पंडाल और ठहरने का इंतजाम किया गया था शहर की तमाम धर्मशाला ओ में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई थी समिति को उम्मीद थी कि प्रतिदिन दो से ढाई लाख श्रद्धालु आएंगे पहले ही दिन उम्मीद से दुगना श्रद्धालुओं के पहुंचने से सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई श्रद्धालुओं के वाहनों का कारवां सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंचने लगा और देखते ही देखते हैं हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया सुबह 10:00 बजे तक हाईवे पूरी तरह जाम हो गया तो प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन कलेक्टर व एसपी ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर समिति का आयोजन स्थगित करने की अपील की आग्रह किया जिस पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने महोत्सव स्थगित करने की घोषणा करते हुए श्रद्धालुओं से अपील की सभी श्रद्धालु अपने घर लौट जाएं और टीवी पर ऑनलाइन कथा सुने उन्हों ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया के रुद्राक्ष ऑनलाइन उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा उन्होंने श्रद्धालुओं से कहते हुए माफी मांगी के पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर पाया और मुझे अनूमान नहीं था कितनी बड़ी संख्या में भक्त आ जाएंगे उम्मीद से दुगना भक्त आ गए प, प्रदीप मिश्रा कथावाचक 

, KTG समाचार से मोहम्मद शम्मी