कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित।
जिले में 26 जनवरी को सभी जगह गरिमामय तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिला मुख्यालय पर 10 विभागो द्वारा निकाली जाएगी झांकी ।
कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित।
जिले में एक माह का विशेष अभियान चलाकर सभी शासकीय कार्यालयों की भूमि का सीमांकन कर संबधित विभाग को करें आवांटित ।
सभी एसडीएम अनुभाग अंतर्गत स्थित मंदिरों की वर्तमान स्थिति का डेटाबेस तैयार करें।
जिले में 26 जनवरी को सभी जगह गरिमामय तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिला मुख्यालय पर 10 विभागो द्वारा निकाली जाएगी झांकी ।
जिले में 01 फरवरी से 20 फरवरी तक विकास यात्रा का होगा आयोजन।
जिले में उपार्जन के लिए 01 फरवरी से पंजीयन कार्य होगा शुरू, उपार्जन के लिए किसान स्वयं स्लॉट बुक करेंगे।
अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों एवं टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करें।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । समयसीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी तरेटिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकृत करें। प्रकरणों को “उत्तरा पोर्टल’’ पोर्टल पर दर्ज करते हुए उसका संक्षिप्त विवरण डाले एवं सभी जिला अधिकारी पोर्टल को नियमित रूप से देंखे। सभी एसडीएम अपने अनुभाग अंतर्गत आने वाले छात्रावासों का निरीक्षण दो दिन में करें और प्रतिवेदन जिला मुख्यालय पर भेजे। देवास में आईटी पार्क के लिए 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर लें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में एक माह का विशेष अभियान चलाकर शासकीय स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, हॉस्पिटल एवं सभी शासकीय कार्यालयों की भूमि का सीमांकन कर भूमि को खसरे में दर्ज कर संबधित विभाग को आवांटित करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने मत्स्य विभाग को निर्देश दिये कि जिले में सभी तालाबों में समितियों के माध्यम से मत्स्य पालन का कार्य किया जाये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि उपार्जन के लिए 01 से 25 फरवरी तक पंजीयन कार्य किया जायेगा। जिसमें किसानों द्वारा उपार्जन केन्द्र के लिए स्वयं ही स्लॉट बुक किया जायेगा। उपार्जन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां कर लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संस्थागत वित्त को निर्देश दिये कि चिटफंड संबंधी जितने भी आवेदन आ रहे है, उनका संधारण कर सत्यापन करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा की जिले में सभी जगह 26 जनवरी का गरिमामय तरीके से आयोजन किया जाये। आयोजन में झंडा संहिता का पालन किया जाए। 26 जनवरी को भोपाल चौराहा पर स्थिति पुराने साइंस कॉलेज में कलेक्टर कार्यालय भवन में गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण किया जायेगा। 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर 10 विभागो वन, कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पशु पालन, नगर निगम, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पीएचई और ट्राईवल विभाग द्वारा झांकी निकाली जाएगी। 26 जनवरी की संध्या को लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन रात्रि 7 बजे से मल्हार स्मृति मंदिर सभाकक्ष देवास में किया जाएगा। भारत पर्व कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, लोकनृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में स्थिति शासकीय मंदिरों के संबंध में बैठक करें। प्रतिवेदन बनाकर जिला स्तर पर भेजें। जिले में 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले शासकीय मंदिरों की समिति बनाई जाए। जमीन की नीलामी करें। शासकीय मंदिरों में पुजारियों की नियुक्ति करें। नल जल योजना में सभी मंदिरों में पानी दिया जाए। मंदिरों से अतिक्रमण हटाए जाएं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि सभी एसडीएम जिले में स्थित शासकीय मंदिरों की जानकारी, मंदिर की उपलब्ध जमीन, मंदिर की यदि 10 एकड़ से अधिक जमीन हो तो उसकी नीलामी हुई या नहीं, मंदिर की भूमि पर किसी का अतिक्रमण तो नहीं है, मंदिर में पुजारी नियुक्त है या नहीं जानकारी एकत्रित कर जिला स्तर पर प्रेषित करें। एसडीएम अनुभाग अंतर्गत स्थित मंदिरों की वर्तमान स्थिति का डेटाबेस तैयार करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जिले में 01 फरवरी से 20 फरवरी तक विकास यात्रा का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्राओं का रूट चार्ट बनाले। विकास यात्रा अंतर्गत की गई गतिविधियों की जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। विकास यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अलग-अलग निकाली जायेगी। सभी एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ मिलकर विकास यात्रा का शेड्यूल बनाएं। प्रतिदिन आयोजित होने वाली यात्राओं को नाम दिया जाएगा और जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य होंगे। जिन कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन होना है, वे कार्य चिन्हित कर लें। विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। विकास यात्रा में हितग्राही अपना अनुभव शेयर करेंगे। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं जिले के नागरिक शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा विभागीय रैंक सुधारें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि अधिकारी सीएम हेल्पलाईन में विभाग की रैंक सुधारे। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समाधान ऑनलाइन शिकायतों का