हस्तशिल्प कला में निपुण व्यक्ति को रोजगार तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती

अतिथियों ने बच्चों द्वारा हस्त निर्मित विभिन्न वस्तुओं मॉडलों और कक्षा कक्षों में की गई साज सज्जा के अवलोकन करने के बाद प्रशंसा की

हस्तशिल्प कला में निपुण व्यक्ति को रोजगार तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती
अलवर राजस्थान

हस्तशिल्प कला में निपुण व्यक्ति को रोजगार तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

खैरथल अलवर राजस्थान राजकीय सेटेलाइट अस्पताल के पीएमओ डॉं. राजेश लालवानी ने कहा कि हस्तशिल्प कला में निपुण व्यक्ति को रोजगार तलाशने की जरूरत नहीं पड़ती । वे यहां राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में आयोजित समाजोपयोगी एवं उत्पादन कार्य व समाजसेवा शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका के ईओ पवन कुमार शर्मा व अभियंता मोतीलाल वर्मा और कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी ने भी अपने विचार रखे । अतिथियों ने बच्चों द्वारा हस्त निर्मित विभिन्न वस्तुओं मॉडलों और कक्षा कक्षों में की गई साज सज्जा के अवलोकन करने के बाद प्रशंसा की । शिविर अध्यक्ष उम्मेद सिंह गोदारा ने शिविर में उत्पादित वस्तुओं मॉडलों और सीखने के अनुभव जीवन में आगे बढ़ने में सहायक और स्मरणीय बताया । इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । शिविर प्रभारी राजकुमार दादवानी द्वारा संचालन किया गया ।